जेल ने मेरा ईगो खत्म किया, मुझे बेहतर इंसान बनाने में मदद की – संजय दत्त
इसमें कोई दो राय नहीं कि संजय दत्त की ज़िंदगी उतार चढ़ाव से भरी रही है। बंबई सीरियल ब्लास्ट्स में नाम आने के बाद संजय दत्त को अपने करियर का काफी समय जेल की कचहरियों में काटना पड़ा। हाल ही में उनकी फिल्म संजू रिलीज़ हुई है और इस फिल्म में उनके संघर्ष को बारीकी से दिखाने की कोशिश की गई है। संजय ने अपने जेल में बिताए गए समय के बारे में कहा था – अगर देखा जाए तो जेल के दिनों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है। मुझे कई चीज़ों का एहसास जेल जाकर ही हुआ और इसने मेरे इगो को खत्म कर दिया था।
संजय दत्त ने कहा कि मैंने उन दिनों में अपने आप को फिट रखने का तरीका ढूंढ लिया था। मैं ट्रैश कैन्स को डंबल की तरह इस्तेमाल करता था। जेल में हर छह महीनों में कल्चरल फंक्शन होता था जहां मैं कैदियों को स्किट्स के सहारे अपने आपको अभिव्यक्त करने की तकनीक सिखाता था। जेल में रहने के दौरान कई लोगों के साथ मैं इमोश्नल तौर पर जुड़ गया था और काफी समय तक जेल में मौजूद लोग ही मेरा परिवार था। संजय दत्त ने फरवरी 2016 में अपनी सजा पूरी की थी। उन्होंने बताया – मैं जिस दिन जेल से छूट कर आया था, वो दिन मेरी ज़िंदगी के सबसे खुशनुमा दिनों में से था। मैं उस दौरान अपने पिता को मिस कर रहा था। मुझे आज़ाद देखकर वे बहुत खुश होते। हमें कभी अपने परिवार को नहीं भूलना चाहिए, फैमिली हमेशा आपके साथ होती है। गौरतलब है कि सुनील दत्त की मौत 2005 में हार्ट अटैक के बाद हो गई थी।
संजय दत्त की बायोपिक में यूं तो रणबीर कपूर, संजू का रोल निभाते नज़र आएंगे लेकिन जाहिर है, इस फिल्म से संजय दत्त भी चर्चा में हैं। इसके अलावा संजय के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। वे तिग्मांशु धूलिया की साहेब बीबी और गैंगस्टर 3 में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ ही जिमी शेरगिल, माही गिल, चित्रांगदा सिंह और सोहा अली खान नज़र आएंगी। इसके अलावा संजय गिरीश मलिक की फिल्म तोरबाज़ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। वे माधुरी दीक्षित के साथ लंबे अरसे बाद फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं। कलंक नाम की इस फिल्म में संजय, माधुरी के अलावा वरूण धवन और आलिया भट्ट भी नज़र आएंगी। यही नहीं संजय दत्त आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में भी काम कर रहे हैं। ये फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है।