Video: पत्रकार चांद नवाब का दूसरा वीडियो वायरल, इनके किरदार को फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में ढाला था

कुछ साल पहले ईद पर पाकिस्तान के पत्रकार चांद नवाब का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ था. वीडियो का असर इतना हुआ कि डायरेक्टर कबीर खान ने चांद नवाब के किरदार को अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में अहम किरदार में ढाल दिया. फिल्म में चांद नवाब का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने निभाया था. अब रियल लाइफ चांद नवाब का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो हर बार की तरह इस बार भी पीटीसी करते वक्त अपनी लाइनें भूल गए हैं. अपनी इस भूलने की आदत की वजह से उन्हें कई रीटेक लेने पड़े.
पिछली बार चांद नवाब ने ईद के मौके पर अपने घर लौट रहे लोगों के बारे में रिपोर्टिंग कर सुर्खियां बंटोरी थीं. लेकिन इस बार वो पान पर रिपोर्टिंग कर रहे हैं. 1.46 मिनट के इस वीडियो में भी वो अपनी रिपोर्टिंग पूरी नहीं कर पाते. अपनी बात कहने के लिए उन्हें कई टेक लेने पड़े हैं.
Chand Nawab rocks yet again but this time not for ‘apno mein Eid manane’ pic.twitter.com/6mgBMrr5bT
— Fazil Jamili (@faziljamili) June 28, 2018
इससे पहले लोगों ने उनके ईद वाले वीडियो को जबरदस्त पसंद किया था. तब वह एक रेलवे स्टेशन पर रमज़ान के दौरान रिपोर्टिंग कर रहे थे और इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों की वजह से उन्हें कई रीटेक लेने पड़े.
गौरतलब है कि असल जिंदगी में चांद नवाब के साथ हुए इस वाकए को हू-ब-हू फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के ऊपर फिल्माया गया है. दर्शकों ने उस सीन को खूब पसंद किया था.
बहरहाल, कई लोग चांद नवाब के नए वीडियो को देखकर उन्हें मासूम पत्रकार बता रहे हैं तो कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं.