आठ साल की बच्ची की की छेड़खानी पर हुए झगड़े में आरोपी के पिता की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आठ साल की बच्ची को कथित रूप से गलत तरीके से छूने को लेकर हुए झगड़े में आरोपी के पिता को धक्का लगा और तीसरी मंजिल से गिर कर उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि कल झगड़े के दौरान किसी ने 75 वर्षीय यूनुस अली सैयद को रेलिंग की ओर धक्का दिया , जिससे रेलिंग की दीवार टूट गई और वह नीचे गिर पड़े। अधिकारी ने बताया कि सैयद को गंभीर चोटें आयी थीं। स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार , सैयद के बेटे अब्दुल खालिद ने आठ साल की एक बच्ची को कथित रूप से गलत तरीके से छुआ था। इससे नाराज बच्ची के रिश्तेदार निसार अनवर शेख (24) और वसीम अनवर शेख (22) कुछ मित्रों के साथ सैयद के मकान में घुस गये।
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने कहा , उन लोगों ने सैयद के परिवारजनों पर सरिया और डंडो से हमला कर दिया। हमले से परिजनों को बचाने और खुद बचने के प्रयास में सैयद धक्का लगने से रेलिंग के पास पहुंच गए और उस के टूटने से नीचे गिर पड़े। उन्होंने बताया कि बच्ची के रिश्तेदारों निसार और वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।