पाकिस्तान के किसी समाचार चैनल में पहले सिख एंकर बने हरमीत सिंह की देखें तस्वीरें

 

पाकिस्तान के एक समाचार चैनल ने पहली बार किसी सिख व्यक्ति को समाचार – वाचक के तौर पर नियुक्त किया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चकेसर निवासी हरमीत सिंह Public News चैनल में बतौर एंकर चुने गए हैं। मीडिया हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सिंह का एक वीडियो पोस्ट किया गया और उसके साथ लिखा गया , ‘पाकिस्तान का पहला सिख समाचार एंकर हरमीत सिंह केवल पब्लिक न्यूज पर।

 

manmeet kaur anchor, harmeet kaut Reporter, pakistani sikh acnhor, pakistani sikh reporter, jansatta photos

वहीं हरमीत कौर के नाम से चल रहे एक ट्विटर एकाउंट पर भी उनकी तस्वीरें सामने आई हैं।

 

manmeet kaur anchor, harmeet kaut Reporter, pakistani sikh acnhor, pakistani sikh reporter, jansatta photos

गौरतलब है कि हरमीत से कुछ दिन पहले ही मनमीत कौर पाकिस्तान में पहली महिला सिख संवाददाता बनी थीं।

manmeet kaur anchor, harmeet kaut Reporter, pakistani sikh acnhor, pakistani sikh reporter, jansatta photos

हरमीत ने एंकर बनने के बाद कहा, कि मैं पाकिस्तान के मीडिया उद्योग में सफल होने में हमेशा से दिलचस्पी रखता था। उन्होंने कहा, मैंने मीडिया में आने के लिए कोई धार्मिक कार्ड नहीं खेला। मैंने अपनी पहचान बनाने से पहले बहुत मेहनत की और बहुत काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *