शादी के पांच दिन बाद ही बेरहम पत्नी ने धारदार हथियार से काटकर कर दी अपने पति की हत्या

बिहार के छपरा जिले में एक नवविवाहिता ने अपनी मेहंदी उतरने से पहले ही अपने हाथ पति के खून से रंग लिए। पांच दिन पहले विवाह कर घर आई बेरहम पत्नी ने अपने पति की हत्या धारदार हथियार से काटकर कर दी। मृतक का नाम रविन्द्र सिंह बताया जा रहा है। मृतक का शव उसके कमरे में ही खून से लथपथ मिला।
मीडीया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गरखा थाना के मुकिमपुर गाँव निवासी रविन्द्र ने पांच दिन पहले ही आरोपी महिला से अपने माता पिता के बिना रजामंदी के मंदिर में शादी कर ली थी। महिला सिंकी पहले से शादीशुदा है, और उसके पहले पति से दो वर्ष का बच्चा भी है। इसी बच्चे को लेकर विवाद शुरू हुआ था और मामला पति की हत्या के बाद समाप्त हुआ। घटना के बाद गावं में सनसनी फ़ैल गई है।
घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची और मामले की जाँच कर रही है। हत्या का एक कारण बच्चे को लेकर नोक झोक बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।