प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले डीजीपी- सबका साथ, सबकी सुरक्षा, सबका विकास, ये है रघुवर सरकार

भाजपा शासित झारखंड के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) डीके पांडे सोशल में एक वीडियो वायरल होने की वजह से लोगों के निशाने पर आ गए हैं। उनपर भाजपा प्रवक्ता होने का आरोप लगाया है। डीजे पांडे ने पिछले दिनों राज्य के गृह सचिव एसकेजी राहते संग प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस गुरुवार को विपक्ष द्वारा बुलाए गए बंद की तैयारियों से जुड़ी जानकारी देने के लिए की गई। डीजीपी पर आरोप है कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कथित तौर पर भाजपा का प्रवक्ता बनकर बात की है। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने उनसे राज्य में नियमित बंद बुलाए जाने की वजह से राज्य में कानून व्यवस्था और विकास के दावों में बारे में सवाल पूछा। जिसके जवाब में डीजीपी कह रहे हैं, ‘सबका साथ, सबकी सुरक्षा, सबका विकास, यहीं है रघुबर सरकार।’ साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भाजपा ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारा दिया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी के इन शब्दों की वजह से लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। डीके पांडे की वीडियो फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी तेजी से वायरल हो रही है।

स्थानीय खबरों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जून, 2019 में रिटायर होने वाले डीजीपी पांडे को भाजपा का समर्थक माना जाता है। राज्य में एक साल के भीतर विधानसभा चुनाव होने हैं। वीडियो वायरल होने एक यूजर लिखते हैं कि आप झारखंड के डीजीपी हैं या भाजपा प्रवक्ता? बस जनता जानना चाहती है। जगननाथ लिखते हैं, ‘आपको सैलरी कौन दे रहा है। रघुबर दास दे रहे हैं? बहुत शर्म की बात है। जनहित याचिका दायर होनी चाहिए।’ राजुल अंसारी लिखते हैं, ‘ये भाजपा के अधिकारी हैं झारखंड के नहीं।’ शेख अफरोज लिखते हैं, ‘यह क्या बोल रहे हैं आप। सरकार किसी की भी हो लेकिन आपको जनता की सुरक्षा के लिए रखा गया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *