चेन्नई में नौकरानी की मौत का मामला पुलिस ने सुलझाया: मालकिन ने खौलता पानी डालकर की थी हत्या

तमिलनाडु के चेन्नई में हुई नौकरानी की मौत का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। एक बिजनेसमैन के घर मृत मिली नौकरानी की हत्या उसी की मालकिन ने की थी। बिजनेसमैन की पत्नी और उसकी भांजी ने मिलकर नौकरानी को मौत के घाट उतारा था। इसके बाद बड़े ही चालाकी से मौत को रहस्यमयी बना दिया था। मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में मालकिन और उसकी भांजी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने इस मामले में नौकरानी की 46 वर्षीय मालकिन और उसकी 20 वर्षीय भांजी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मुरुगानंदम की गैस सिलेंडर बनाने की कंपनी है। अपनी पत्नी सुष्मिता और बेटे के साथ वो कांचीपुरम में रहता है। कुछ दिन पहले पूरा परिवार सुष्मिता की भांजी से मिलने के लिए चेन्नई आया था और साथ में उनकी नौकरानी महालक्ष्मी भी आई थी। महालक्ष्मी इस घर में पिछले पांच सालों से काम कर रही थी।

बुधवार को जब मुरुगानंदम किसी काम के सिलसिले में सुबह-सुबह ही घर से बाहर निकल गया था। मुरुगानंदम के घर से बाहर जाते ही सुष्मिता और उसकी भांजी मित्राचीनी ने महालक्ष्मी पर अत्याचार करने शुरू कर दिए। पुलिस के अनुसार दोनों ने पहले महालक्ष्मी पर खौलता हुआ पानी डाल दिया और फिर फोर्टिस मलार अस्पताल को फोन कर नर्स को घर में बुलाया। शाम में जब मुरुगानंदम घर पहुंचा तो उसने पुलिस को नौकरानी की मौत के बारे में पुलिस को सूचना दी।

द न्यूज मिनट के अनुसार पुलिस ने बताया, ‘मुरुगानंदम ने हमें बुधवार रात 10:30 बजे फोन कर नौकरानी की मौत के बारे में सूचना दी। हमने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया, लेकिन जांच में महिलाओं के बयान से हमें लगा कि इस मौत के पीछे वो हो सकती हैं। इसलिए हमने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया।’ पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं ने पहले दिए गए बयान में कहा कि वो शॉपिंग करने गई थीं और घर आकर देखा तो महालक्ष्मी गंभीर हालत में पड़ी थी और उसके शरीर पर जलने के निशान थे।

पुलिस ने जांच में घर के बाहर सीसीटीव फुटेज चेक किए तो देखा कि दोनों ही महिलाएं घर से एक पल के लिए भी बाहर नहीं निकली थीं, बल्कि सभी 6 कैमरे शाम 6 बजे से 10 बजे तक के लिए बंद कर दिए गए थे। महिलाओं ने पुलिस को गुमराह करने के लिए दलील दी कि लाइट जाने के कारण सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे, लेकिन इस झूठ की भी पोल जल्द ही खुल गई। पुलिस ने बिजली विभाग से संपर्क किया तो पता चला कि इलाके में उस दौरान बिजली कटी ही नहीं थी। इससे महिलाओं पर पुलिस का शक और गहरा हो गया।

पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ कि तो सुष्मिता और मित्राचीनी ने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस के अनुसार सुष्मिता ने अपने बयान में कहा कि महालक्ष्मी उनके 9 साल के बेटे को मारती थी और उसे गलत तरीके से छूती भी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महालक्ष्मी के शरीर पर जलने के अलावा और कोई निशान नहीं पाए गए हैं। हालांकि रिपोर्ट में मौत के कारण का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस इस मामले में दूसरा एंगल भी तलाश रही है और 90 दिनों के अंदर चार्जशीट फाइल करेगी। नौकरानी की उम्र 19 साल बताई जा रही है लेकिन पुलिस को शक है कि वो नाबालिग थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *