झारखंड गैंगरेप का आरोपी मास्टरमाइंड बोला- पुलिस मेरा नाम हटा दे तो बाकियों को पकड़वा दूंगा

झारखंड में पांच युवतियों से गैंगरेप के आरोपी मास्टरमाइंड जॉन जुनास ने पुलिस के सामने शर्त रखी है। खूंटी के कोचांग गैंगरेप मामले में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी बनाए गए जुनास ने कहा है कि पुलिस उसका नाम केस से हटा ले तो वह बाकी आरोपियों को पकड़वाने में मदद कर सकता है। हालांकि बीते मंगलवार (10 जुलाई, 2018) को उसने दैनिक भास्कर को फोन कर बताया कि उसे फंसाया जा रहा है। पीड़िताओं में एक युवती खुद उसके गांव की बहू है, फिर भी उसे मुख्य गुनाहगार बताया जा रहा है। दैनिक भास्कर के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जुनास ने दावा किया कि पूरे मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है। इस दौरान उसने यह भी कहा है कि पुलिस केस से उसका नाम हटा ले तो वह बाकी आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस की मदद करेगा। जॉन जुनास के मुताबिक पुलिस अगर गांव-गांव जाकर लोगों से पूछताछ भी करेगी तब भी कोई जानकारी नहीं देगा। मगर वह खुद लोगों से पूछेगा तो उसे जरूर पता चल जाएगा कि आरोपी कब और कहां देखे गए।
वहीं रांची प्रक्षेत्र के डीआईजी एवी होमकर ने कहा कि जुनास एक अपराधी है। जब तक वह आत्मसमर्पण नहीं करता है, उसके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया जाएगा। गैंगरेप के मुख्य आरोपी जुनास पर इसके अलावा चार जवानों को अगवा करने का भी मामला दर्ज है। उसका कहना है कि वह इस अपराध में शामिल नहीं है। मगर जिस दिन सांसद कड़िया मुंडा के आवास से जवानों को अगवा किया गया, उस दिन वह वहीं था। इसलिए उसे तुरंत सरेंडर कर देना चाहिए। हालांकि डीआईजी ने साफ किया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में कैंप लगाया गया है। आईजी स्तर के अधिकारी लगातार ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं।