बिहार में एक बेटे ने पिता द्वारा संपत्ति से बेदखल करने पर अपने पिता की गोली मारकर कर दी हत्या

बिहार के सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक व्यक्ति ने संपत्ति से बेदखल करने किए जाने से नाराज होकर अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस के अनुसार, टेहरा फूदीचक गांव के रहने वाले मोहम्मद नईमुद्दीन शाह ने अपने चार बेटों में से तीसरे बेटे मोहम्मद मंजूर शाह को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था। अपनी सारी जमीन बाकी तीन बच्चों की पत्नियों के नाम कर दिया था, जिससे मंजूर काफी नाराज था। बसनही के थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया कि आरोपी अक्सर अपने पिता से अपने हिस्से की जमीन की मांग करता था जिससे पिता व बेटे में विवाद होता था।
उन्होंने बताया कि आज (बुधवार) को तड़के इसी मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और मंसूर ने अपने पिता को गोली मार दी। गोली लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले ही एक युवक को शादी के बाद शादीशुदा प्रेमिका को समय नहीं देना बहुत महंगा पड़ा था। प्रेम दीवानी को अपने प्रेमी के किसी और का होना गंवारा नहीं था। प्रेमी के विवाह से नाराज प्रेमिका ने उसके प्राइवेट पार्ट को ही धारदार हथियार से काट डाला। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया गांव निवासी रमेश पासवान (21) का अपने ही पड़ोस में रहने वाली तथाकथित भाभी रंजू देवी (35) से कई वर्षो से नाजायज संबंध थे। इसी बीच रमेश की शादी हो गई। शादी के बाद रमेश अपनी पत्नी के साथ अधिक समय गुजारता था। वह प्रेमिका को ज्यादा समय नहीं दे पाता था। यह प्रेमिका को नागवार गुजरा। आरोप है कि रंजू रमेश को अपनी पत्नी को छोड़ देने और उसे अपने साथ रखने का दबाव बना रही थी।
रमेश ने जब महिला की बात नहीं मानी, तब सोमवार की शाम रंजू ने बहला फुसलाकर रमेश को अपने घर बुलाया और प्यार से बातें करने लगी। इसी बीच उसने रमेश के प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से काट डाला। डुमरा के थाना प्रभारी विकास कुमार ने मंगलवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रमेश को सीतामढ़ी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला रंजू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।