Video: 66 साल बाद मशीन से काटे गए गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डधारी शख्स के नाखून, रखे गए म्यूजियम में
आखिरकार 66 साल बाद भारत के रहने वाले श्रीधर चिल्लाल ने अपना नाखून कटवा लिया। मूल रूप से पुणे के रहने वाले श्रीधर चिल्लाल के नाम सबसे एक हाथ में सबसे लंबा नाखून रखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2016 में गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वाले श्रीधर के सभी नाखूनों की संयुक्त लंबाई 909.6 सेंटीमीटर थी। लेकिन अब श्रीधर ने अपना नाखून कटवा लिया है। खास बात यह है कि श्रीधर चिल्लाल ने अपने नाखूनों को म्यूजियम में सहेज कर रखने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद टाइम्स स्केवअर में रिप्ले के बिलीव इट और नॉट म्यूजियम की तरफ से उन्हें नाखून कटवाने के लिए अमेरिका आने का न्योता भी मिला था। टाइम्स स्क्वायर स्थित इस म्यूजियम में दुनिया भर की 20 दीर्घाओं और 500 से अधिक कलाकृतियां मौजूद हैं।
गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने मशीन से चिल्लाल के नाखून काटने का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि चिल्लाल के लंबे नाखूनों को मशीन से बड़ी ही ध्यानपूर्वक काटा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अब श्रीधर के नाखूनों को म्यूजियम में सहेज कर रखा जाएगा। आधिकारिक तौर पर सिर्फ म्यूजियम में ही इन नाखूनों को देखा जा सकता है। आपको बता दें कि 82 साल के श्रीधर चिल्लाल ने 1952 से अब तक अपने बाएं हाथ के नाखूनों को नहीं काटा था। 16 साल की उम्र से ही चिल्लाल ने अपने नाखून काटने छोड़ दिये थे। चिल्लाल के बाएं हाथ के सभी नाखून 9 मीटर से ज्यादा लंबे हैं। अंगूठे के नाखून की लंबाई 197.8 सेंटीमीटर है।