इन तरीकों से बढ़ाएं अपने YouTube चैनल की आमदनी

यूट्यूब का इस्तेमाल आज सिर्फ वीडियो अपलोड करने के लिए ही नहीं हो रहा है। यूट्यूब एक ऐसी सोशल साईट बन चुकी है जो लोगों को रातों-रात सेलेब या सेंसेशन बना रही है। अपना हुनर दिखाने के लिए यूट्यूब एक उम्दा प्लैटफॉर्म है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इससे पैसा भी कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप अपने यूट्यूब अकाउंट को आमदनी के एक बढ़िया सोर्स में बदल सकते हैं।

नाम- अपने यूट्यूब चैनल से कमाई करने के लिए आपको कई बारीकियों पर ध्यान देना होगा और उन्हीं में से एक उसका नाम है। कोशिश करें की आप अपने चैनल का नाम छोटा और आकर्षक रखें। नाम छोटा होने से यूजर्स को एड्रेस बार में ज्यादा टाईप नहीं करना पड़ेगा। ज्यादा बड़े नाम से यूजर चिड़चिड़ा महसूस कर सकता है। इसलिए नाम छोटा रखें।

वेरिफिकेशन- अपने अकाउंट को वेरिफाई जरूर कराएं। वेरिफिकेशन का मार्क यूजर्स को ज्यादा अट्रैक्ट करता है क्योंकि इससे उन्हें ऑथेंटिक कंटेंट मिलने की उम्मीद होती है। सोशल मीडिया पर कई तरह के फेक वीडियो मौजूद होते हैं लेकिन वेरिफाइड अकाउंट से लोगों की उम्मीद होती है कि वह अच्छा कंटेंट मुहैया कराएगा। हालांकि आपको ध्यान रखना होगा कि आप अपने दर्शकों को सही कंटेंट मुहैया कराएं।

कंटेंट- लाइक्स, व्यूज, क्लिक्स पाने के चक्कर में कई लोग फेक कंटेंट भी चला देते हैं लेकिन रणनीति लॉन्ग टर्म में नुकसान देगी। इससे न सिर्फ लोगों के बीच गलत जानकारी पहुंचती है बल्कि चैनल अपनी विश्वस्नीयता भी खोता है। ऐसे में आपको बढ़िया और ऑथेंटिक कंटेंट मुहैया कराने के लिए मेहनत करनी चाहिए। इसके लिए आप अपने ओरिजनल वीडियो/म्यूजिक, शूट या कम्पोज करें। दूसरों की फुटेज या कंटेंट कॉपी करने से न सिर्फ आपकी ऑथेंसिटी गिरेगी बल्कि इससे आप कॉपीराइट्स के केस में भी फंस सकते हैं।

काम जारी रखें- महज एक वीडियो अपलोड करके आप इंटरनेट सेंसेशन नहीं बन सकते। आपको लगातार वीडियो अपलोड कर नया कंटेंट यूजर्स को देना होगा। ऐसी नहीं करने पर आपके व्यूज घटेंगे जिनका असर सीधा आपके सब्स्रिप्शन पर पड़ेगा। कोशिश करें कि क्वान्टिटी के साथ-साथ आप क्वालिटी भी बरकार रखें।

सोशल मीडिया- वीडियो को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स तक पहुंचाने की कोशिश करें। सिर्फ यूट्यूब से ही काम नहीं चलेगा। अपने वीडियो फैसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल साइट्स पर लगातार शेयर करें क्योंकि इसी से ही आपकी व्यूवरशिप बढ़ेगी। “Like”, “Subscribe” और “Share” करें और कराएं भी।

 मोनेटाइजेशन- पैसा कमाने के लिए यह जरूरी है। इसी से ही आपके चैनल को ऐड्स मिलेंगे जो आपके लिए पैसा कमाएंगे। सेटिंग्स में जाकर अपने अकाइउन्ट को मोनेटाइज करें। अगर आप लोगों को अच्छा कंटेंट देंगे तो यूट्यूब आपको ऐड्स ऑफर करेगा। इसके बाद अगला स्टेप होता है ऐड सेंस अकाउंट बनाकर उसे यूट्यूब अकाउंट से लिंक करने का। इसी के जरिए ही आप अपना रेवेन्यु कलेक्ट कर सकेंगे। यूट्यूब इससे आपके ऐड के क्लिक्स और व्यूज के हिसाब से रेवेन्यु देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *