जम्मू में बीजेपी विधायक पर उनकी पत्नी ने लगाया छात्रा के साथ अवैध संबंध रखने का इल्जाम
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू की आरएसपुरा विधानसभा से बीजेपी विधायक गगन भगत पर एक छात्रा के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि भगत की पत्नी मोनिका हैं, जिन्होंने सरेआम अपने पति पर एक कॉलेज की छात्रा के साथ संबंध रखने और उससे शादी करने का इल्जाम लगाया है.
पीटीआई के मुताबिक आरोप लगाने वाली विधायक की पत्नी मोनिका भगत भी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव हैं. मोनिका ने सरेआम अपने विधायक पति पर एक कॉलेज की छात्रा से संबंध रखने का आरोप लगाया है. इस बात से विधायक गगन भगत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बीजेपी एमएलए का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उनका पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा है.
छात्रा ने भी मोनिका के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है. उसने कहा कि ये उसे बदनाम करने की कोशिश है. हालांकि छात्रा के पिता ने कुछ समय पहले भाजपा विधायक पर कॉलेज से उनकी बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया था. ये मामला इतना बढ़ा कि बीजेपी की अनुशासन समिति के पास जा पहुंचा.
वहां गगन और मोनिका की अलग-अलग पेशी हुई. वहां भगत ने दावा किया कि वह अपनी पत्नी को हर महीने एक लाख रुपये दे रहे हैं. जबकि मोनिका ने अपना पक्ष रखते हुए इस दावे को पूरी तरह से नकार दिया. उसने कहा कि अप्रैल में जज के सामने गुजारा भत्ता फार्म पर गगन ने साइन किए थे, लेकिन उन्हें एक पैसा भी नहीं मिला.