यूपी की इस लुटेरी दुल्‍हन ने 18 युवकों से शादी कर उनसे लाखों ठगे रुपये, अपने गिरोह समेत पकड़ी गयी

 

पहले वह लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। फिर शादी करती थी। शादी के दो-तीन दिन बाद घर से गहने, जेवरात, कीमती सामान व पैसे लेकर फरार हो जाती थी। कभी-कभी जिससे शादी करती थी, उसके घरवालों को डरा-धमकाकर पैसे वसूलने के बाद दूसरे शिकार की तलाश में निकल पड़ती थी। पुलिस ने ऐसी ही एक लुटेरी दुल्हन और उसेक गिरोह का भंडाफाेड़ किया है। मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है। पुलिस ने जब गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरोह की सरगना निर्मला ठाकुर ने बांदा शहर के कैलाशपुरी मोहल्ले के घनश्याम से बीते 10 जुलाई को शादी रचाई थी। शादी के एवज में साध्वी मालती शुक्ला, ममता द्विवेदी और उसके पति निरंजन द्विवेदी ने 50 हजार रुपये लिए थे। शादी के अभी तीन दिए हुए थे कि अचानक निर्मला का कथित पति कुलदीप घनश्याम के घर पहुंचा। उसने धमकी दी कि निर्मला का अपहरण करके तुमने जबरन शादी की है। दो लाख रुपये दो वर्ना पुलिस में शिकायत करूंगा। पैसे देने से इनकार करने पर कुलदीप ने घनश्याम और उसके भाई के खिलाफ कोतवाली में अपहरण, गैंगरेप सहित कई अन्य आरोपों में शिकायत दर्ज करवा दिया। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने घनश्याम और उसके भाई गिरफ्तार कर लिया।

शादी के तीन दिनों बाद ही महिला के कथित पति के सामने आने और नए पति के गिरफ्तार करने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। खबर फैलने पर बांदा के ही दिनेश पांडेय एसपी शालिनी के पास पहुंचे और बताया कि पिछले महीने साध्वी मालती शुक्ला आदि ने एक लाख रुपये लेकर उनकी शादी निर्मला से कराई थी। शादी के तीसरे दिन ही निर्मला लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई। इसके बाद निर्मला का कथित पति कुलदीप ने उन्हें धमकी देकर हजारों रुपये की वसूली की। दिनेश की बातेें सुनने के बाद पुलिस सारा माजरा समझ गई। जब उन्होंने निर्मला और उसके कथित पति व साध्वी से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि इनलोगों ने करीब 18 युवकों को अपने जाल में फंसाकर लाखों की ठगी की है। पूरे गिरोह का संचालन छत्तीसढ़ से किया जा रहा था। इस गिरोह की सरगना निर्मला और उसका कथित पति साध्वी की मदद से लोगों को अपनी जाल में फंसाते थे। शादी के दो-तीन दिन बाद ये लोग रेप, अपहरण, जबरन शादी का आरोप लगा लाखों की रकम वसूल फरार हो जाते थे। पुलिस ने निर्मला, कुलदीप, साध्वी मालती, ममता द्विवेदी और निरंजन द्विवेदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *