‘कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी’ वाले आरोप पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी
कांग्रेस पर ‘मुस्लिमों की पार्टी’ होने के आरोप लगने के करीब 1 हफ्ते बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उनकी पार्टी जाति, धर्म, विश्वास से इतर प्रत्येक जीवित प्राणी से प्यार करती है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि “मैं आखिरी पायदान पर मौजूद व्यक्ति के साथ खड़ा हूं। मैं समाज के शोषित, हाशिए पर डाल दिए गए और सताए गए लोगों के साथ हूं। उनका धर्म, जाति और विश्वास मेरे लिए बेहद थोड़ा मायने रखता है।”
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि “मैं उन लोगों को गले लगाता हूं, जो कि दर्द में हैं। मैं नफरत और डर को मिटा दूंगा। मैं सभी जीवित प्राणियों से प्यार करता हूं। मैं कांग्रेस हूं।” उल्लेखनीय है कि बीती 12 जुलाई को उर्दू के एक अखबार ने अपनी एक खबर में लिखा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते दिनों मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ हुई एक बैठक में कहा था कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है। इस खबर के बाद पीएम मोदी समेत कई भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस को निशाने पर लिया था।
इस मुद्दे पर राहुल गांधी की आलोचना करते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष पर आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया था। वहीं एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है, मुझे इससे कोई आश्चर्य नहीं हुआ। बस मैं ये पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी क्या सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है? क्या मुस्लिम महिलाओं के प्रति भी उनकी कोई जिम्मेदारी है या नहीं? केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी इस मुद्दे पर राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए थे।