राजस्थान के नए भाजपा प्रभारी बोले- हमने पूरा कर दिया है 15 लाख देने का चुनावी वादा
राजस्थान के नए भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने एक साक्षात्कार में कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लोगों को 15 लाख रूपए देने के वादे को अप्रत्यक्ष रूप से पूरा कर लिया है। दरअसल, प्रधानमंत्री पद के उम्मदवार के रूप में वर्ष 2015 में नरेंद्र मोद ने वादा किया था वे विदेशों से काला धन लाकर प्रत्येक भारतीयों को 15-15 लाख रूपये देंगे। सत्ता में आने के कई महीनों बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी के वादे को जुमला बताया था। साथ कहा था कि यदि काला धन वापस आ भी जाता है तो भारतीयों के खाते में नहीं जाएगा। वहीं सैनी ने काला धन और 15 लाख रूपया देने के मामले पर नई बात कही है। उनहोंने कहा कि कोई भी कैश नहीं देता है। लेकिन ऐसी व्यवस्थाएं की गई, जिससे गरीबों को 15 लाख का लाभ मिला। उन्होंने मुकेश अंबानी जो कि ऐशिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हैं, का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार “अंबानी को 15 लाख रुपये देने” की उम्मीद नहीं कर सकती। सैनी ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीबों और पिछड़ों के विकास के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि यदि उन सभी के लाभ को जोड़ते हैं तो पता चल जाएगा कि गरीबों को 15 लाख मिले हैं।
हदौती क्षेत्र के किसानों द्वारा आत्महत्या की रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए सैनी ने कहा कि यह असंभव था। मैं खुद एक किसान हूं। हम शेखावती में 500 फीट की गहराई से पानी खींचना चाहते हैं और कई बार बीज बोने में सक्षम नहीं होते हैं। राजस्थान के किसान संघर्ष और कड़ी मेहनत करते हैं। प्राकृतिक कारणों से कुछ किसान मर गए होंगे। राजस्थान में कई अन्य राज्यों की तरह कृषि संकट जो मुख्य रूप से बाजार स्थितियों (कृषि उत्पादन की कीमतों में गिरावट) के कारण हुआ है और सरकार ने पिछले साल इस समस्या को हल करने के लिए ऋण छूट की घोषणा की थी। हालांकि, ऐसा लगता है कि यह पर्याप्त नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे कृषि संकट की वजह से प्रभावित हो सकते हैं।
सैनी ने वर्ष 2013 में चुनाव के समय भाजपा द्वारा प्रदेश में 15 लाख लोगों को रोजगार देने के वायदे का भी बचाव किया। सैनी ने कहा कि उनके कहने का मतलब सरकारी नौकरी नहीं थी। हालांकि, हमने चार वर्ष में दो से तीन लाख सरकारी नौकरियां दी है। साथ ही हमने रोजगार के अन्य अवसर भी प्रदान किए हैं। यदि आप सब मिलाकर देखें तो हमले कुल 15 लाख रोजगार दिए हैं। सैनी ने उन धारणाओं के बारे में भी कहा जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास हर किसी की पहुंच नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बात को स्वीकार करना होगा कि मुख्यमंत्री एक महिला हैं और वह हर समय लोगों से नहीं मिल सकती। उन्होंने आगे कहा कि यदि हम और अाप ब्रश कर रहे हों या दाढ़ी बना रहें हों, उस समय भी किसी से मिल सकते हैं। कभी कभी तो कपड़े धोते समय भी मैंने लोगों से मुलाकात की है। लेकिन एक महिला ऐसा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं। लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं।
सैनी ने इसकी पुष्टि मीडिया में आ रही उस खबर की पुष्टि की जिसमें कहा जा रहा है कि भाजपा चुनाव में उम्मीदवारों का चयन करने से पहले प्रदर्शन और जीत हासिल कर सकती है, इस संभावना के साथ विधायकों को कभी-कभी टिकट नहीं मिल सकता है। उन्होंने कहा कि टिकट प्राप्त करना अधिकार नहीं है। यह संसदीय बोर्ड के फैसले के आधार पर पार्टी का निर्णय है। हमें सामाजिक समीकरण देखना है और किसी विशेष विधायक द्वारा किए गए कार्यों को देखना है और यह लोगों से प्राप्त प्रतिक्रिया पर भी निर्भर करता है।