ये हैं दुनिया के अजीबो-गरीब कंप्टीशंस, हिस्सा लेने के बारे में सोचेंगे तो हंसी आ जाएगी
स्कूल टाइम के एनुअल डे आज भी आपको याद होंगे। बोरे में पैर डालकर रेस लगाना हो या फिर मुंह में चम्मच के सहारे नींबू बैलेंस करना हो। ये सारे मजेदार कंप्टीशन स्कूल से शुरू होकर वहीं खत्म हो जाते हैं। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे कंप्टीशंस होते हैं, जिनकी शुरुआत ही स्कूल के बाहर होती है। देखने में ये जितने अजीब हैं, उससे कहीं ज्यादा मजेदार हैं।…तो क्या लेना चाहेंगे इनमें हिस्सा। ब्रिटेन में कीड़ों को खुश कर पकड़ने की प्रतियोगिता होती है। बच्चे और बड़े इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। प्रतियोगियों को तय समय में कीड़े पकड़ने होते हैं, जिसके लिए वे प्रॉप्स (प्रॉपर्टीज़) इस्तेमाल करते हैं।
आपने आटे की बोरी ढोई है कभी। अगर हां, तो ठीक वैसे ही पत्नी को पीठ पर लादकर दौड़ने वाला कंप्टीशन होता है। फिनलैंड में होने वाली इस रेस में हर साल लोग अपनी पत्नियों को बतौर बोझ ढोते हैं।
वहीं, घुड़सवारी और घोड़ों की रेस देखी-सुनी होगी। अमेरिका और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में भी ऐसा होता है, मगर वहां घोड़े के बजाय ऑस्ट्रिच पक्षी पर बैठ कर रेस लगानी होती है।
जैसे एयर गिटारिंग होती है। लोग बगैर गिटार के ही उसे बजाने की एक्टिंग करते हैं। ठीक वैसे ही एयर सेक्स होता है। मने इसमें परफॉर्मेंस देने वाला सेक्स पोजीशंस और फेस एक्सप्रेशंस देते हुए एक्टिंग करता है। अमेरिका में यह साल 2007 से आयोजित हो रही है। 14 देश इसमें हिस्सा लेते हैं। जीतने वालों को ईनाम के रूप में नेशनल टूर पर जाने का मौका मिलता है।