यूएन में पाकिस्तानी पीएम के भाषण पर भारत का करारा जवाब- टेररिस्तान है पाकिस्तान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी द्वारा यूनाइटेड नेशन में पीएम पद पर आने के बाद पहली बार भाषण दिया गया, जिसमें उन्होंने कश्मीर पर विशेष ध्यान देते हुए भारत पर आरोप लगाया कि भारत द्वारा क्षेत्र में लोगों के संघर्ष को बेरहमी से दबाया जा रहा है। अब्बासी के इस भाषण का भारत ने करारा जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान अब टेररिस्तान बन चुका है। भारत ने अपने भाषण में कहा कि यह बहुत ही आसाधारण बात है कि पाकिस्तान ओसामा बिन लादेन और मुल्लाह ओमार जैसे आतंकिया को पनाह देता है और खुद को पीड़ित बताता है। एक छोटे से इतिहास की बात करें तो आज पाकिस्तान आतंक का पर्याय बन गया है। जिस देश के नाम में पवित्रता है वह जगह अब आतंकवाद की धरती बन गई है।
गुरुवार को यूनाइटेड नेशन की भारतीय सेक्रेटरी ईनाम गंभीर ने कहा कि दुनिया में आतंकवाद को फैलाने और आतंकी बनाने वाली इंडस्ट्री के बाद अब पाकिस्तान टेररिस्तान बन गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि जम्मू एंड कश्मीर अभी भी भारत का अविभाज्य हिस्सा है। गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान में हाफिज़ मोहम्मद सयैद को पनाह दी है जिसे यूएन द्वारा लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी घोषित किया जा चुका है लेकिन वह अब एक राजनीतिक पार्टी का नेता बन चुका है। बेशक ये सीमा पर कितना भी आतंकवाद को बढ़ावा क्यों न दे दें, लेकिन ये भारत की अखंडता को कभी विभाजित नहीं कर पाएगा।
गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान में दंड-मुक्त होने के बाद आतंकी वहां की सडकों पर खुलेआम घूमते हैं और हमने उनके भारत के मानवाधिकार लेक्चर के बारे में सुना है। दुनिया को ऐसे देश से लोकतंत्र और मानवाधिकारी पर सीख लेने की जरुरत नहीं हो जिसकी स्थिति खुद चैरिटेबल बनी हुई है। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्बासी ने अपने भाषण में कहा था कि भारत के विद्रोह और आतंकवाद के अभियान के कारण पाकिस्तान शिकार हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने भारत पर आरोप लगाया था कि भारतीय सैनिक जम्मू एंड कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर आए-दिन सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है।