ये कौन पंजा था जो रुपये को घिसते घिसते 15 पैसा बना देता था- शाहजहांपुर की रैली में कांग्रेस पर हमलावर मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर शनिवार को कटाक्ष किया कि जब दल के साथ दल हो तो ”दल-दल” हो जाता है और जितना ज्यादा दलदल होता है उतना ज्यादा कमल खिलता है। पीएम मोदी ने इस रैली में करप्शन को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। पीएम ने कांग्रेस को राजीव गांधी के बयान की याद दिलाई और पूछा कि ये कौन सा पंजा था जो रुपये को घिसते-घिसते 15 पैसा बना देता था। मोदी ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में किसान कल्याण रैली को संबोधित किया और कहा, ”केन्द्र में ऐतिहासिक जनादेश देकर आपने (जनता) जो सरकार बनायी है उस पर उनको (विपक्षी दलों को) विश्वास नहीं है। कल संसद में हम लगातार उनसे पूछते रहे कि बताओ अविश्वास का कारण क्या है… जब कारण नहीं बता पाये तो गले पड गये।’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपना भाषण पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सीट पर जाकर उनसे गले मिले थे।
मोदी ने कहा,”लेकिन वह न तो हमें और न ही देश को इसका कारण बता पाये। हम उनको समझाते रहे कि लोकतंत्र में जनादेश सबसे ऊपर है। जनता जनार्दन के मन मंदिर के खिलाफ ये खेल खेलना ठीक नहीं है। जनता से उलझना महंगा पड जाएगा लेकिन उन पर तो लगता है जैसे कि जुनून सवार था कि मोदी को सबक सिखाना है, हटाना है…मोदी कुछ नहीं है। ये सवा सौ करोड हिन्दुस्तानियों की ताकत है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान की ताकत है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ”जब ये शक्ति साथ रहेगी तब तक कोई दल और अब तो एक दल नहीं, दल के साथ दल, दल के साथ दल हो रहा है और जब दल के साथ दल हो तो दलदल हो जाता है और जितना ज्यादा दलदल होता है, उतना ज्यादा कमल खिलता है। ये उनका दलदल का खेल कमल खिलाने के लिए नया अवसर देने वाला है।”
मोदी ने सपा-बसपा के तालमेल पर तंज कसा, ”साइकिल हो या हाथी, किसी को भी अब बना साथी।”लेकिन आपके स्वांग को देश जान चुका है। कल देश की जनता ने देखा कि कुछ लोगों को प्रधानमंत्री की कुर्सी के अलावा कुछ नहीं दिखता है। उन्हें न देश दिखता है न देश का गरीब दिखता है। मोदी ने विपक्ष पर फिर निशाना साधा कि अहंकार, दंभ और दमन की आदतें आज का युवा भारत एक पल भी सहने को तैयार नहीं है। ”हम 2022 तक ”न्यू इंडिया” के उदय के संकल्प के साथ आगे बढ रहे हैं।”
पीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पहले कांग्रेस सरकार के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव में जाते-जाते 15 पैसा हो जाता है। ये बात कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने तब कहीं थी जब पंचायत से लेकर संसद तक उन्हीं का झंडा फहरता था। उन्हीं के लोग चुने जाते थे और किसी दल को प्रवेश ही नहीं मिलता था। जब चारों ओर उनका राज चलता था तब उन्होंने ऐसा कहा था। मोदी ने कहा, ”ये कौन पंजा था जो रुपये को घिसते घिसते 15 पैसा बना देता था। ये कौन पंजा था जो रुपये में से 85 पैसे मार लेता था। हमने रास्ता खोजा और आपको खुशी होगी कि प्रौद्योगिकी के माध्यम से 90 हजार करोड रुपया जो कहीं और चला जाता था वो सही व्यक्ति के पास उसके खाते में सीधे पहुंचने लग गया।” मोदी ने कहा कि किसान हिन्दुस्तान का गौरव है। यही कारण है कि देश के करीब पांच करोड गन्ना किसान परिवारों के हित में हाल में अनेक फैसले लिये गये।
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता में किसान, गरीब शोषित और वंचित हैं। गन्ना किसानों को राहत देने के लिए चीनी के आयात पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है। अब ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि चीनी मिल मालिक किसी तरह का बहाना न बना सकें। मोदी ने शाहजहांपुर और यहां के क्रान्तिकारियों को नमन किया। मोदी ने कहा, ”बिस्मिल विद्रोही…की भूमि शहीदों की नगरी शाहजहांपुर के जन मन को मेरा प्रणाम नमन। काकोरी से क्रान्ति की अलख जगाने वाले शहीदों और आपातकाल का डटकर सामना करने वाले यहां के सूपतों को मैं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।’’ रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए।