पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ का आरोप- बेनजीर भुट्टो की हत्या में शामिल थे खुद उनके पति आसिफ अली जरदारी
पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए खुद उनके पति आसिफ अली जरदारी जिम्मेदार थे। क्योंकि उनकी मौत से सबसे ज्यादा फायदा जरदारी को ही हुआ था। पाकिस्तान पीपुल्स लीग (पीपीरी) प्रमुख भुट्टो (54) की चुनाव प्रचार के दौरान 27 दिसंबर, 2007 को हत्या कर दी गई। इस हमले में अन्य बीस लोग भी मारे गए थे। गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और आर्मी चीफ जनरल परवेज मुशर्रफ को आतंक निरोधी अदालत ने पिछले महीने भगोड़ा घोषित किया था। साथ ही उनकी प्रोपर्टी जब्त करने के भी आदेश दिए गए। मुशर्रफ पर भुटटो की हत्या में शामिल होने का आरोप है। वहीं फेसबुक पर ऑनलाइन पोस्ट किए वीडियो में पूर्व तानाशाह ने कहा कि भुट्टो की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा पीपीपी के सह अध्यक्ष जरदारी को हुआ।
वीडियो में मुशर्रफ कहते नजर आ रहे हैं, ‘आसिफ अली जरदारी भुट्टो परिवार के खात्मे के लिए जिम्मेदार हैं और बेनजीर व मुर्तजा भुट्टो की हत्या में शामिल रहे हैं। जब भी कोई हत्या होती है तो पहले यह देखा जाना जरूरी है कि इसका सहसे ज्यादा फायदा किसे होगा। इस मामले में मुझे सबकुछ खोना पड़ा। मैं सत्ता में था और इस हत्याकांड ने मेरी सरकार को मुश्किलों में ला दिया। केवल एक ही शख्स था जिसे बेनजीर की हत्या से केवल और केवल फायदा होना था और वह शख्स आसिफ अली जरदारी थे।’
मुशर्रफ ने आरोप लगाया कि जरदारी पूरे पांच साल सत्ता में थे। तब इस केस की जांच क्यों नहीं कराई गई। क्योंकि वो खुद बेनजीर हत्याकांड में शामिल थे। सबूतों से साफ था कि बैतुल्ला मसूद और उसके लोग इस हत्याकांड में शामिल थे पर उन्हें ऐसा करने को किसने कहा था। मुशर्रफ ने कहा कि वह शख्स मैं नहीं हो सकता क्योंकि वह ग्रुप मुझसे और मैं उनसे नफरत करता था। सच तो ये है मैं खुद मसूद को मारना चाहता था। लेकिन क्या पाकिस्तान सरकार ने ऐसा किया। जबकि उसके मसूद के संगठन ने खुद मुझे मारने की कोशिश की।