अमित शाह ने नेताओं को चेताया- सरकार है तो सब है, नहीं तो हवलदार भी ‘सैल्यूट’ नहीं करता
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजस्थान का दौरा किया और राज्य की बीजेपी वर्किंग कमेटी की बैठक को भी संबोधित किया। इस दौरान शाह ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत पाने के लिए कई नसीहतें दीं। उन्होंने नेताओं को चेताते हुए एकजुट रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सरकार है तो सब है, नहीं तो हवलदार भी ‘सैल्यूट’ नहीं करता।
शाह ने नेताओं से कहा कि वे अहंकार छोड़कर पार्टी के कार्यकर्ताओं की सुध लें, क्योंकि चुनाव में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता ही जीत दिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि 5 लाख सक्रीय कार्यकर्ता में से अगर हर कार्यकर्ता तीन लोगों का वोट भी पार्टी के पक्ष में करवा सकता है तो सरकार बन जाएगी।
इसके अलावा शनिवार को अमित शाह ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से 18 घंटे काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव और लोकसभा में जीत पाने के लिए प्रतिदिन 18 घंटे काम करने की जरूरत है। इसके साथ ही शाह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता के बीच जाएं और सरकार द्वारा किए गए काम के बारे में उन्हें जानकारी दें। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में पार्टी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी।
बता दें कि राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म हो रहा है। वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में चुनाव हो सकते हैं। शाह ने कहा कि बीजेपी राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनाएगी, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही अगले पीएम भी बनेंगे। उन्होंने कहा, ‘तुष्टिकरण पर केंद्रित कांग्रेस कभी भी विकास की राजनीति करने वाली भाजपा का विकल्प नहीं हो सकती। दिन रात एक कर, बूथ स्तर तक संगठन को और मजबूत करके भाजपा को अजय बनाना हम सभी कार्यकर्ताओं का एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए।’