हिमाचल प्रदेश के मंडी में रिहाइशी इमारत में आग लगने से पांच लोगों की हुई मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी की एक रिहाइशी इमारत में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा यहां के नेर चौक इलाके में सोमवार सुबह हुआ। इस मामले में मजीस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। एडीएम मंडी राजीव कुमार इस घटना की जांच करेंगे। उन्होंने एएनआई से कहा कि आग के पीछे एलपीजी सिलेंडर में धमाका हो सकता है।
कुछ लोगों के इमारत में फंसे होने की आशंका है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी। स्थानीय लोग भी प्रशासन की टीम के साथ मिलकर राहत कार्य में लगे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पा जा सका था।
Five persons lost their lives in the fire that broke out at a residential building at Ner Chowk in Mandi. LPG Cylinder blast seems to be the reason behind the fire: Rajiv Kumar, ADM Mandi #HimachalPradesh https://t.co/fm00vfxTmZ
— ANI (@ANI) July 23, 2018