युवक द्वारा खुदकुशी करने के बाद हिंसक हुआ मराठा आरक्षण आंदोलन, पुलिसकर्मी घायल
महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक युवक द्वारा गोदावरी नदी में कूदकर खुदकुशी कर लिए जाने के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र बंद बुलाया गया था। इस बंद का असर अब दिखने लगा है। मराठावाड़ा इलाके में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। वहीं औरंगाबाद में इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है। महाराष्ट्र क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ता युवक की मौत के बाद मंगलवार को सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने औरंगाबाद-पुणे मार्ग पर धरना दिया है, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग को बंद कर दिया गया है।
वहीं मराठा आंदोलन को उग्र होता देख उस्मानाबाद शहर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि सोमवार को औरंगाबाद में मराठा समुदाय द्वारा सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग करते हुए ‘जल समाधि प्रदर्शन’ किया गया था, जहां 28 वर्षीय एक युवक ने पुल से गोदावरी नदी में छलांग लगा दी और वह डूब गया। उसकी मौत के बाद से ही यह प्रदर्शन और भी ज्यादा उग्र हो गया है। फिलहाल प्रशासन ने मृतक युवक के परिवार को नौकरी देने का वादा किया है।
महाराष्ट्र में आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को गंगापुर में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के ऊपर भी पथराव किया। पथराव के दौरान ओस्मानाबाद पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल एसएल कटगाओंकर की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई।
मंगलवार को मराठा आरक्षण आंदोलन हिंसक होने के बाद मराठा क्रांति समाज ने ऐलान किया है कि बुधवार को शांतिपूर्ण बंद बुलाया जाएगा। मराठा क्रांति समाज के नेता ने कहा, ‘हम कल शांतिपूर्ण बंद करेंगे। ठाणे, नवी मुंबई और रैगाड़ में कल बंद बुलाया जाएगा। स्कूल और कॉलेज इस बंद में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि हमारा मकसद किसी के लिए मुश्किलें खड़ा करना नहीं है।
We will observe a peaceful bandh tomorrow. Thane, Navi Mumbai, Raigad to be bandh tomorrow. Schools and colleges will not be included in this bandh as we do not intend to trouble anyone: Maratha Kranti Samaj #MarathaReservationpic.twitter.com/u3dinmIRcN
— ANI (@ANI) July 24, 2018
एक पुलिसकर्मी और दो अन्य लोग घायल
महाराष्ट्र में मराठाओं को आरक्षण देने की मांग को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन ने मंगलवार को हिंसक रूप अख्तियार कर लिया, जिसकी चपेट में आकर एक पुलिसकर्मी और दो अन्य लोग घायल हो गए। राज्य के विभिन्न हिस्सों में मराठा क्रांति द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
औरंगाबाद में दमकल विभाग के एक वाहन को लगा दिया गया और हिंगोली में भी एक पुलिस जीप में आग लगा दी गई। यह मामला शिवसेना सांसद विनायक राउत ने लोकसभा में भी उठाया।