हमलावरों की हिट लिस्‍ट में नंबर 2 पर थीं गौरी लंकेश, पहले नंबर पर गिरीश कर्नाड का नाम

कर्नाटक के गौरी लंकेश मर्डर केस में खुलासा हुआ है कि हमलावरों की हिटलिस्ट में पत्रकार गौरी लंकेश दूसरे नंबर पर थीं। जबकि पहले नंबर पर थे मशहूर रंगकर्मी गिरीश कर्नाड। कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने जांच के दौरान एक डायरी बरामद की है। इस डायरी में दो लिस्ट बरामद किये गये हैं। इसमें कुल मिलाकर 34 नाम है। बता दें कि गौरी लंकेश को पिछले साल 5 सितंबर 2017 को उनके घर के सामने कुछ हमलावरों ने गोली मार दी थी। इस लिस्ट में जो नाम शामिल हैं, उनमें ज्यादातर कर्नाटक और महाराष्ट्र के हैं। सूत्रों ने बताया कि इस बावत खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। इधर राज्य सरकार ने सूची में शामिल लोगों को सुरक्षा मुहैया करा दी है। एसआईटी को ये डायरी अमोल काले (37) नाम के एक शख्स के पास से मिली थी। अमोल काले पुणे का रहने वाला है। ये शख्स हिन्दू जनजागरण समिति का पूर्व संयोजक भी रह चुका है। डायरी से पता चलता है कि गौरी लंकेश और भारत के दूसरे हिस्सों से तैयार किये गये इस लिस्ट में को अगस्त 2016 में तैयार किया गया था।

अमोल काले को सनातन संस्था और उसके सहयोगी संगठन हिन्दू जनजागरण समिति का एक अहम शख्स माना जाता है। गौरी लंकेश मर्डर केस में इस शख्स को कर्नाटक के दावनगेरे से 21 मई को गिरफ्तार किया गया था। एसआईटी का मानना है कि जिस समूह ने गौरी लंकेश की हत्या की है, अमोल काले उसके ऑपरेशन का प्रमुख था। बैंगलुरु की एक अदालत में पेश किये गये दस्तावेजों के मुताबिक लिस्ट में अंग्रेजी में जो नाम लिखे हैं, उनमें निदुमामिदी स्वामी जी का भी नाम है। लिस्ट में इनका नाम आठवें नंबर पर है। एसआईटी को ये डायरी काले के कब्जे से मिली थी। अदालत में पेश दस्तावेजों के मुताबिक डायरी में एक दूसरी सूची में 26 और नाम हैं। डायरी के इस पन्ने पर 22 अगस्त 2016 लिखा है। ये डायरी को जुलाई 2016 में प्रिंट की गई है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ये लिस्ट कुछ लोगों की मीटिंग के बाद तैयार किये कुछ नाम हैं, ऐसा लगता है कि इन नामों में बदलाव हो सकता था, गौरी लंकेश का नाम यद्यपि 2 नंबर पर है, पर उन्हें पहले निशाना बनाया गया था।बता दें कि इस केस में एसआईटी ने अबत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें शूटर वाघमारे भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *