मध्य प्रदेश में युवती का 4 लोगों ने किया गैंगरेप, FIR दर्ज करने पीडिता को जाना पड़ा 75 किलोमीटर दूर
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक 16 वर्षीय युवती को गैंगरेप के बाद एफआईआर दर्ज कराने के लिए 75 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ा। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, मुरैना जिले में रविवार की रात युवती शौच के लिए अपने घर से निकली थी। तभी 4 लोगों ने युवती को रास्ते से ही अगवा कर लिया और उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को आपबीती सुनायी। इसके बाद सोमवार की दोपहर को परिजन पीड़िता को लेकर पुलिस थाने पहुंचे। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए नागरा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज शिवप्रताप सिंह राजावत का कहना है कि कानून के अनुसार, बलात्कार का मामला केवल महिला ऑफिसर द्वारा ही रजिस्टर्ड किया जा सकता है, लेकिन नागरा पुलिस स्टेशन और आस-पास के पुलिस स्टेशन में कोई महिला पुलिस अधिकारी नहीं है। साथ ही आस-पास के किसी भी सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर भी नहीं है। जिसके चलते पीड़िता को मुरैना के जिला अस्पताल भेजना पड़ा। आरोपियों की पहचान चंदन सिंह उर्फ सुखे, सोनपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह और जनवीर सिंह के रुप में हुई है। फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के मंदसौर में भी एक बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। जिसके बाद पूरे मध्य प्रदेश में इस घटना के विरोध में गुस्सा देखा गया था और लोगों ने आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की थी। इस घटना में 2 लोग कक्षा 2 में पढ़ने वाली एक बच्ची को स्कूल के बाहर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे और बाद में बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसे मरने के लिए छोड़ दिया था। हालांकि बच्ची इस हादसे में बच गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।