इंस्टाग्राम पर एक फोटो से 83 लाख रुपये कमाते हैं विराट कोहली, रोनाल्डो 5 करोड़ से भी ज्यादा
इंस्टाग्राम के शेड्यूलिंग टूल HopperHQ.com के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो से कमाई के मामले में 9वें नंबर के खिलाड़ी हैं। विराट यहां अपनी एक पोस्ट से 120,000 यूएस डॉलर (लगभग 83 लाख रुपये) कमाते हैं। इस मामले में कोहली ने अमेरिकी बास्केटबॉल सुपरस्टार स्टीफन करी को पीछे छोड़ दिया है।
इस लिस्ट के मुताबिक पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ज्यादा 750,000 यूएस डॉलर (लगभग 5.16 करोड़ रुपये) की कमाई करते हैं। वहीं नेमार और लियोनेल मेसी दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं।
इंस्टाग्राम पर एक फोटो से कमाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी:
1) 7,50,000 यूएस डॉलर: क्रिस्टियानो रोनाल्डो, 136 मिलियन फॉलोअर्स
2) 6,00,000 यूएस डॉलर: नेमार, 100 मिलियन फॉलोअर्स
3) 5,00,000 यूएस डॉलर: लियोनेल मेसी, 97.3 मिलियन फॉलोअर्स
4) 3,00,000 यूएस डॉलर: डेविड बेकहम, 49.7 मिलियन फॉलोअर्स
5) 1,85,000 यूएस डॉलर: गेरेथ बेल, 35.4 मिलियन फॉलोअर्स
6) 1,75,000 यूएस डॉलर: ज्लाटन इब्राहिमोविच, 34.5 मिलियन फॉलोअर्स
7) 1,50,000 यूएस डॉलर: लुईस सुआरेज, 29.2 मिलियन फॉलोअर्स
8) 1,25,000 यूएस डॉलर: कॉनर मैक्ग्रेगर, 24.5 मिलियन फॉलोअर्स
9) 1,20,000 यूएस डॉलर: विराट कोहली, 23.2 मिलियन फॉलोअर्स
10) 1,10,000 यूएस डॉलर: स्टीफन करी, 21.3 मिलियन फॉलोअर्स
विराट कोहली 66 टेस्ट की 112 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 5554 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक, 16 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 211 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 35 बार नाबाद रहते हुए विराट 9779 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 35 सेंचुरी और 48 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में कोहली 62 मुकाबलों में 18 अर्धशतक की मदद से 2102 रन बना चुके हैं।