घर में चल रहा करुणानिधि का इलाज, स्टालिन बोले- सेहत में हो रहा सुधार
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एम करुणानिधि को यूरिनरी संक्रमण है और गोपालपुरम स्थित उनके घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। 94 वर्षीय करुणानिधि के स्वास्थ्य पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। कावेरी अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया कि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की वजह से करुणानिधि को बुखार आ गया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को द्रमुक नेताओं से करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और आवश्यक सहायता मुहैया कराने की पेशकश की। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “फोन पर थिरु करुणानिधि के परिवार के सदस्यों से बात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री, हमारे सार्वजनिक जीवन के एक दिग्गज नेता को शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं।” प्रधानमंत्री ने भी करुणानिधि के स्वास्थ्य का हालचाल लिया और परिवार को किसी भी प्रकार का मदद करने की पेशकश की।
पार्टी प्रमुख के तौर पर करुणानिधि अपने कार्यकाल के 50वें वर्ष में प्रवेश कर गए हैं। कई दिग्गज नेता करुणानिधि का हाल जानने के लिए उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने करुणानिधि के बेटे और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन से चेन्नई में मुलाकात की है।