इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा- टेस्ट सीरीज में खतरनाक हो सकते हैं विराट कोहली
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने अपनी राष्ट्रीय टीम को भारत के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले मेहमान टीम के कप्तान विराट कोहली के खतरे से आगाह किया है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच एक अगस्त से बर्मिघम में शुरू होगा। गूच ने बीसीसीआई टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “विराट कोहली मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। मेरा मानना है कि वह इस दौरे पर इंग्लैंड में अपने रिकार्ड को सुधारने के भूखे हैं और इसलिए वह मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।” पूर्व कप्तान ने कहा, “हर बल्लेबाज चाहता है कि वह उस तरह के खिलाड़ी के रूप में जाना जाए जो पूरे विश्व में अच्छा खेलता है।” कोहली और उनके कड़े प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट के बारे में पूछे जाने पर गूच ने कहा कि दोनों खिलाड़ी विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ये दोनों खेल के हर प्रारुप में विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं। आज के दौर में हर क्रिकेटर हालात के साथ तालमेल बिठा लेता है।
दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना मुश्किल है क्योंकि दोनों ही मैच विजेता खिलाड़ी हैं। मुझे कोहली और रूट की बल्लेबाजी देखना पसंद हैं क्योंकि दोनों मैदान के चारों ओर खेलते हैं। विराट कोहली इस सीरीज में 2014 में की गई गलतियों को भी भुलाना चाहेंगे। कोहली भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी पिचों पर अपना फॉर्म का जलवा बिखेर चुके हैं। इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने टेस्ट में 153 रनों की शानदार पारी खेली थी। विदेशी सरजमीं पर भारतीय कप्तान विराट कोहली की इस पारी की दिग्गजों ने काफी सरहाना भी की थी।
साल 2014 में कोहली इंग्लैंड दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित रहे थे, ऐसे में उनके सामने एक बार फिर खुद को साबित करने की चुनौती होगी। विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट बेहतर से बेहतर तैयारी कर रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली को रोकने में इंग्लैंड के गेंदबाज कामयाब हो पाते है या नहीं।