पश्चिम बंगाल में अब की गई तृणमूल नेता की बेरहमी से हत्या और लाश फेंकी गई सेप्टिक टैंक में

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उनका शव एक फैक्ट्री के अंदर सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की टीम फैक्ट्री में मृतक के सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है.

मीडीया से मिली जानकारी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष सुधीर दास (68) शनिवार दोपहर से लापता था. रविवार सुबह उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में एक फैक्ट्री परिसर में उसका शव मिला. वह यहां चौकीदारी का काम करता था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे. उसके सिर पर गंभीर चोट का निशान था.

पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने के बाद अबतक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के परिजनों ने कहा कि सुधीर दास की हत्या राजनीतिक कारणों से भी हो सकती है. उसकी पत्नी ने कहा, ‘वे मुझसे कभी भी राजनीति की बातें नहीं करते थे, लेकिन इनदिनों वे तनावग्रस्त थे.’

पत्नी ने बताया कि गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण कई लोग सुधीर दास को पसंद नहीं करते थे. राज्य के शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ते हुए कई स्थानों पर तृणमूल कार्यकर्ताओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि ऐसे मामलों से प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी की अंदरूनी कलह उजागर हो रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था खत्म हो चुकी है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप जानबूझकर दूसरी पार्टियों पर लगाया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *