CBI का सुप्रीम कोर्ट में दावा: कार्ति चिदंबरम अपने विदेशी बैंक खाते बंद कर रहे थे

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि कार्ति चिदंबरम अपने विदेशों में मौजूद बैंक अकाउंट्स को बंद कर रहे हैं। बता दें कि कार्ति पूर्व यूनियन फाइनेंस मिनिस्टर पी. चिदंबरम के बेटे हैं। आईएनएक्स मीडिया और एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में सीबीआई ने उन्हें आरोपी बनाया है। कार्ति के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। इसका मतलब ये है कि वो सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बगैर देश नहीं छोड़ सकते। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम. खानविलकर और जस्टिस डीवाई. चंद्रचूढ़ की बेंच ने कार्ति के खिलाफ करप्शन केस की सुनवाई की। इस दौरान सीबीआई ने अपनी दलीलें पेश कीं। सीबीआई ने कहा- कार्ति अपने फॉरेन बैंक अकाउंट्स को बंद कराने की कोशिश कर रहे हैं। उनके देश छोड़ने पर रोक इसलिए लगाई गई है ताकि वो इन अकाउंट्स को बंद ना कर सकें। जांच एजेंसी ने बेंच को बताया कि जांच के दौरान उसे कई मामलों की जानकारी मिल चुकी है और कुछ दूसरे खुलासे होने बाकी हैं।

सीबीआई ने बेंच से कहा कि कार्ति के खिलाफ अब तक की गई जांच की जानकारी वो सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सौंपना चाहती है। सीबीआई की इस पेशकश का कार्ति के वकील कपिल सिब्बल ने विरोध किया। उन्होंने कहा- वो (कार्ति) विदेश में क्या कर रहे हैं, क्या ये भी बंद लिफाफे में बताया जाएगा। सीबीआई की तरफ से पेश एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता बेंच को सीलबंद लिफाफे में ही जांच रिपोर्ट देने की इजाजत मांग रहे थे जबकि कपिल सिब्बल को इस पर एतराज था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *