शादी का एक न्योता आया और राहुल ने टाल दिया बिहार कांग्रेस प्रमुख के नाम का ऐलान
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार कांग्रेस के लिए नये अध्यक्ष का ऐलान करने ही वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर शादी का एक निमंत्रण आया और राहुल गांधी ने नये नाम की घोषणा स्थगित कर दी। बता दें कि इस वक्त कौकब कादरी बिहार कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हैं। कांग्रेस नेताओं की डाइनिंग रुम गपशप में बड़े समय से इस बात की चर्चा हो रही थी कि बिहार के लिए एक नये प्रदेश अध्यक्ष की जरूरत है। पिछले सप्ताह राहुल गांधी नये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान करने ही जा रहे थे कि उनके पास शादी का एक निमंत्रण आया। ये न्योता राहुल गांधी को मौजूदा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने ही दिया था। द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक 29 जुलाई को कौकब कादरी की बेटी की शादी थी। कौकब कादरी ने राहुल को न्योता दिया और उन्हें एक कार्ड दिया। इस कार्ड में कौकब कादरी ने अपने नाम के नीचे अपना मौजूदा पद यानी की बिहार प्रदेश कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष भी लिखा था। इस कार्ड के मिलने के बाद राहुल गांधी ने नये प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा स्थगित कर दी।
दरअसल राहुल गांधी को पार्टी के कुछ नेताओं ने सुझाव दिया कि जब कौकब कादरी कार्ड में अपने नाम के साथ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष लिख चुके हैं, तो शादी के मौके पर नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा ठीक नहीं होगी। राहुल ने पार्टी नेताओं की सलाह मानी और नये नाम की घोषणा मुतलवी कर दी। माना जा रहा है कि राहुल गांधी अगले हफ्ते बिहार प्रदेश के नये कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी कांग्रेस की कमान तेज-तर्रार नेताओं के हाथ में सौंपना चाह रहे हैं। इसलिए वह राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन कर रहे हैं और अपने पसंद के नेताओं की तैनाती कर रहे हैं। बता दें कि कौकब कादरी लंबे समय से बिहार कांग्रेस में अपनी स्थिति मजबूत करना चाह रहे थे, मार्च में उन्होंने बागी अशोक चौधरी के करीबी 8 नेताओं को सस्पेंड कर दिया था, फिर भी पार्टी पर वे अपनी पकड़ मजूबत नहीं कर पाए।