‘राजस्‍थान गौरव यात्रा’ में राहुल गांधी पर बरसे अमित शाह, बोले- हमसे चार साल का हिसाब मांगते हैं, जनता चार पीढ़ी का हिसाब मांग रही है

राजस्थान में चुनावी बिसात बिछ चुकी है और राजनैतिक पार्टियों ने मतदाताओं को अपने-अपने पाले में खींचने की कोशिशें तेज कर दी हैं। ऐसी ही कोशिशों के तहत राजस्थान की मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने शनिवार को अपनी राजस्थान गौरव यात्रा की शुरुआत राजसमंद से कर दी। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे। अमित शाह ने इस मौके पर कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ‘राहुल बाबा हमसे चार साल का क्या हिसाब मांगते हो? देश की जनता आपसे चार पीढ़ी का हिसाब मांग रही है।’

भाजपा अध्यक्ष ने राजस्थान के मुद्दे पर कहा कि राहुल बाबा, यदि आपको गिनती आती है तो गिनती कर लें। मैं इटैलियन नहीं जानता वरना आपको इटैलियन में बताता कि हमने जनता को कितना दिया है। मोदी सरकार राजस्थान की जनता के लिए 116 स्कीम लेकर आयी और कांग्रेस अभी भी कह रही है कि भाजपा ने क्या किया है?? भाजपा अध्यक्ष ने असम में जारी एनआरसी के मुद्दे पर भी राहुल गांधी से अपना स्टैंड क्लीयर करने की मांग की। अमित शाह ने कहा कि ‘देश की सुरक्षा का सवाल है, लेकिन कांग्रेस को एनआरसी मुद्दे पर वोटबैंक दिखाई दे रहा है। मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आप एनआरसी के मामले पर अपना स्टैंड क्यों नहीं क्लीयर कर रहे हैं। इसलिए कि आपको उसमें अपना वोट बैंक नजर आ रहा है।’

बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे देखते हुए वसुंधरा राजे ने राजसमंद जिले से अपनी राजस्थान गौरव यात्रा की शुरुआत की। 40 दिनों तक चलने वाली यह राजस्थान गौरव यात्रा राज्य की करीब 165 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। वसुंधरा राजे इस यात्रा से राजपूत मतदाताओं को साधने की कोशिश में हैं, जो कि इन दिनों वसुंधरा राजे सरकार से नाराज चल रहे हैं। वसुंधरा राजे राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान 6000 किलोमीटर की यात्रा करेंगी और विभिन्न इलाकों में 135 रैलियों को संबोधित करेंगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए उप-चुनावों में भाजपा को उन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, जिन पर पिछले विधानसभा या लोकसभा चुनाव में उसे जीत हासिल हुई थी। ऐसे में वसुंधरा राजे को इस राजस्थान गौरव यात्रा से काफी उम्मीदें होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *