गुजरात का डॉक्टर अपने भाई के साथ करता था कार चोरी का धंधा, लगभग 251 कारें चुराने का आरोप
गुजरात पुलिस ने एक डॉक्टर के भाई को कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, बावला इलाके के इस डॉक्टर को अपने भाई के साथ मिलकर कार चुराने का शौक था। अहमदाबाद में प्रैक्टिस करने वाला डॉ. हरेश मनिया शाम ढलते ही कार चोर बन जाया करता था। फिलहाल डॉ. मनिया गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया है। जबकि गुजरात पुलिस ने मनिया के भाई अरविंद को उसके दो साथियों के साथ धर दबोचा है। पुलिस ने बताया कि ये लोग बीते पांच सालों से कारें चुरा रहे हैं। इस अवधि में इन लोगों ने करीब 251 कारें चुराकर राजकोट के कार डीलरों को बेच दी थीं।
गुजरात पुलिस की अपराध शाखा के उप निरीक्षक जेएन चावड़ा ने मीडिया को बताया,”क्राइम बांच ने अब तक इस गिरोह से 28 कारें बरामद की हैं। इस गिरोह का मास्टरमाइंड डॉ. हरेश मनिया फिलहाल फरार है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। इस मामले के अन्य आरोपियों में राजकोट के दो कार डीलर ताहिर वोरा और सलीम शेख भी शामिल हैं। गैंग की कारगुजारियां उस वक्त उजागर हुईं, जब थलतेज में बीते 30 जुलाई को पुलिस ने अरविंद को एक पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया था। पुलिस को शक था कि जिस कार को वह चला रहा था, वह चोरी की थी। बाद में जब क्राइम ब्रांच ने उससे पूछताछ की तो उसने आरोप स्वीकार कर लिए।