Video: दिल्‍ली में कांवड़‍ियों ने किया हंगामा, सरेआम गाड़ी तोड़कर पलट दी और देखती रही पुलिस

सावन का महीना आते ही कांवड़ियों की भीड़ दिखने लगती है। देश की राजधानी दिल्‍ली से भी बड़ी तादाद में कांवड़िया गुजरते हैं। इसके कारण यातायात को सुचारू रखने के लिए विशेष प्रबंध करना पड़ता है। इसके बावजूद झड़प की घटनाएं सामने आ ही जाती हैं। ऐसा ही एक वाकया दिल्‍ली के मोती नगर में हुआ। पुलिस ने बताया कि एक वाहन चूक से एक कांवड़िये को छूकर निकल गया था। इस घटना से कांवड़ियों का गुस्‍सा फूट पड़ा और वे तोड़फोड़ पर उतारू हो गए। एक शख्‍स ने बाद में कार को रोका और उसकी खिड़कियों और दरवाजों को तोड़ डाला और फिर पलट दी। पुलिस की मानें तो कार महिला चला रही थी और उसमें उनका एक पुरुष मित्र भी सवार था। कांवड़ियों और कार सवार शख्‍स के बीच झड़प भी हुई। डीसीपी (पश्चिमी दिल्‍ली) विजय कुमार ने बताया कि इस मामले में महिला कार चालक या उनके पुरुष मित्र की ओर से शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। डीसीपी ने कहा, ‘पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को अभी तक उस कांवड़ि‍ये के बारे में जानकारी मिली है जो कथित तौर पर घायल हुआ था या जिसे छूकर कार निकली थी।’

 

पुलिस के पास तोड़फोड़ का वीडियो: दिल्‍ली पुलिस के हाथ तोड़फोड़ की इस घटना का वीडियो लगा है। इसमें कांवड़ियों को हॉकी स्टिक और डंडों से कार में तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है। किसी व्‍यक्ति ने इसे मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीसीआर के पास फोन कॉल आया था, जिसके बाद दो पुलिसकर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया था। पुलिस ने कांवड़ियों के समूह को शांत करने का भरसक प्रयास किया था, लेकिन वे नहीं माने। इस अधिकारी ने बताया कि एक कांवड़िये ने पुलिस से उनकी लाठी तक छीनने की कोशिश की थी। बीच सड़क पर तोड़फोड़ होने की वजह से ट्रैफिक व्‍यवस्‍था चरमरा गई। वाहनों की आवाजाही थम गई थी। दो पुलिसकर्मियों से हालात के नियंत्रित न होने पर और पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया, लेकिन उनके घटनास्‍थल पर पहुंचने से पहले ही कांवड़ियों का समूह फरार हो गया। एक अन्‍य पुलिस अधिकारी ने बताया क‍ि कांवड़ियों की आक्रामकता को देखते हुए महिला अपने मित्र के साथ घटनास्‍थल से चली गई थी। बताया जाता है क‍ि महिला के पिता अर्धसैनिक बल में अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *