शेयर बाजार अपडेट, 9 अगस्त 2018: शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक दिन, पहली बार 38,000 के पार पहुंचा सेंसेक्स
शेयर बाजार लगातार नई उंचाईयों को छू रहा है। 9 अगस्त को शेयर बाजार ने खुलते ही नया इतिहास रच दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 38,000 के पार चला गया। सेंसेक्स 134 अंक की बढ़ोतरी के साथ 38,022 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी में भी मार्केट खुलते ही अच्छी बढ़त देखी गई। निफ्टी 11,495 अंक पर पहुंच गया। सबुह 9:35 बजे सेंसेक्स के 31 शेयरों में 17 में खरीदारी का माहौल था जबकि 14 शेयर टूटते नजर आए। वहीं, निफ्टी 50 के 28 शेयरों में मजबूती देखी गई जबकि 22 शेयरों में बिकवाली का माहौल था। इस दौरान बीएसई पर चढ़नेवाले शेयरों में आरकॉम (6.54%), नैशनल ऐल्युमीनियम (6.08%), इंडियन ओवरसीज बैंक (5.54%), क्वालिटी (4.97%) और रिलायंस नेवल एंड इंजिनियरिंग (4.96%) शामिल रहे।
निफ्टी 11,493.25 पर खुला और 11,495.20 की नई ऊंचाई को छुआ। सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर सेंसेक्स में 118.09 अंक की बढ़त और निफ्टी पर 5.75 अंक की बढ़त दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार (8 अगस्त) को रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक शेयरों की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 221.76 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स 221.76 अंक मजबूत होकर 37,887.56 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंचा।
एनएसई निफ्टी 60.55 अंक की तेजी के साथ पहली बार 11,400 अंक के ऊपर बंद हुआ। लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, यस बैंक तथा एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। निफ्टी बैंक सूचकांक भी पहली बार 28,000 के स्तर को पार कर गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से पूंजी प्रवाह बने रहने तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों की ताजा लिवाली से शेयर बाजारों में तेजी आयी।
आईएमएफ ने कहा है कि भारत अगले कुछ दशकों तक वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए वृद्धि का स्रोत बना रहेगा और विश्व अर्थव्यवस्था में यह उस स्थिति में पहुंच जाएगा जहां चीन रहा है। हालांकि उसने अर्थव्यवस्था में और ढांचागत सुधारों पर जोर दिया है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी बुधवार को 60.55 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 11,400 अंक के ऊपर बंद हुआ था।