राज्यसभा में नहीं हो सकी तीन तलाक बिल पर चर्चा
तीन तलाक बिल राज्यसभा में पेश नहीं हो सका। दरअसल विपक्षी पार्टियों पहले राफेल डील के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा किया और बाद में जब दोपहर में राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरु हुई तो विपक्षी पार्टियों ने तीन तलाक बिल में बदलाव की मांग करते हुए इस पर चर्चा नहीं होने दी। बता दें कि इससे पहले केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने गुरुवार को तीन तलाक बिल को मामूली संशोधन के बाद अपनी मंजूरी दे दी। नए संशोधन के बाद आरोपी को जमानत मिलने के प्रावधान को मंजूरी दे दी गई है, लेकिन इसकी इजाजत सिर्फ मजिस्ट्रेट द्वारा ही दी जा सकेगी। इसके साथ ही तीन तलाक के बाद सुलह की कोशिशों को भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी। बता दें कि तीन तलाक बिल लोकसभा से पास हो चुका है, लेकिन राज्यसभा में यह अभी तक अटका हुआ है। दरअसल राज्यसभा के सदस्यों ने बिल में कुछ बदलाव की मांग की थी। तीन तलाक के मुद्दे पर पिछले सत्र में राज्यसभा में खूब हंगामा भी हुआ था। अब बदलावों के बाद तीन तलाक बिल राज्यसभा में फिर से पेश किया जाएगा, जहां उसके जल्द ही पास होने की उम्मीद है। बता दें कि भाजपा सरकार के लिए यह बिल बेहद महत्वपूर्ण है औऱ यही वजह है कि सरकार इस बिल को जल्द से जल्द पास कराने की कोशिशों में जुटी है।