Video: केरल में जान पर खेलकर NDRF अधिकारी ने बचाया मासूम बच्चे को, वीडियो हो रहा वायरल
तेज बारिश और बाढ़ से जूझ रहे केरल में इस वक्त उथल-पुथल मची हुई है। भारी बारिश ने केरल के कई जिलों में भारी कहर बरपाया है, जिसके कारण अब तक करीब 37 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में इन मौतों की खबरों, बारिश के कहर की खबरों के बीच कुछ बहुत अच्छा, दिल को छू लेने वाली घटना भी देखने को मिली है। दरअसल, इस वक्त केरल के उन सभी जिलों में जो बाढ़ के कहर से जूझ रहे हैं एनडीआरएफ की टीमें और रेस्क्यू अधिकारी राहत और बचाव का काम करने में जुटे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीमें अपनी जान पर खेलकर लोगों को बाढ़ के कहर से बचा रही हैं। लोग इन अधिकारियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस वक्त अगर एनडीआरएफ के किसी अधिकारी की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है तो वह हैं रेस्क्यू ऑफिसर कन्हैया कुमार। सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सैलाब में डूबते पुल पर बच्चे को लेकर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें ‘हीरो’ बता रहे हैं।
The brave NDRF soldier’s name is Kanhaiya Kumar. https://t.co/9XwmVRvnFt
— J Gopikrishnan (@jgopikrishnan70) August 11, 2018
And this video I think defines the rescue efforts in Kerala. A rescue official runs with a child just as the water starts gushing over the Cheruthoni dam. pic.twitter.com/dbOMw5UYt2
— Dhanya Rajendran (@dhanyarajendran) August 11, 2018
सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह शुक्रवार का है, जिस दिन इडुक्की बांध के पांचों गेट खोले गए थे। बांध के गेट खोलने के कारण नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा था और इडुक्की के एक गांव में बना पुल तेजी से सैलाब में डूब रहा था। पुल के दूसरी तरफ एक बच्चा अपने पिता के साथ खड़ा था, वे दोनों पुल पार करने से डर रहे थे। ऐसे में कन्हैया कुमार उनके पास पहुंचे, उन्होंने बच्चे को गोद में उठाया और पिता से कहा कि वह तेजी से उनके पीछे दौड़ें। बस फिर क्या था कन्हैया ने बहादुरी दिखाते हुए डूबते पुल को तेजी से दौड़ते हुए पार किया और बच्चे और उसके पिता की जान बचा ली।