UN में सुषमा स्वराज का संबोधन, आतंक पर पाकिस्तान को बेनकाब करेगा भारत
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज रात संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगी । इसमें वह आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई, जलवायु परिवर्तन और सुरक्षा परिषद में सुधारों जैसे मुद्दे उठा सकती हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा में सुषमा (65) का यह लगातार दूसरा संबोधन होगा। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी वह भाषण हिंदी में ही देंगी।सुषमा स्वराज गत रविवार को न्यूयॉर्क पहुंची थीं और उन्होंने शुक्रवार को अधिकांश समय अपने भाषण को अंतिम रूप देने में बिताया। अन्य बहुपक्षीय मंचों और द्विपक्षीय बैठकों में उनकी टिप्पणियों को संकेतक माना जाए तो यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उनके आने वाले संबोधन में आतंक के खिलाफ लड़ाई, यूएनएससी में सुधार, जलवायु परिवर्तन और 21वीं सदी में भारत की भूमिका तथा जिम्मेदारियां आदि विषय शामिल हो सकते हैं। शुक्रवार को उन्होंने केवल एक ही द्विपक्षीय बैठक की।
अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के साथ द्विपक्षीय बैठक में उन्होंने आतंकवाद तथा एच-1बी का मुद्दा उठाया। उन्होंने अमेरिका-भारत के बीच राजनीतिक तथा आर्थिक साझेदारी को मजबूत बनाने पर चर्चा की।अब तक विदेश मंत्री ने अन्य देशों के अपने समकक्षों के साथ 27 द्विपक्षीय बैठकें, 12 बहुपक्षीय बैठकें और दो त्रिपक्षीय बैठकें कीं। हालांकि अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं कि उनके भाषण की विषय वस्तु क्या होगी। वैसे माना जा रहा है कि उनके भाषण में नए भारत की झलक दिख सकती है।