भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज अजीत वाडेकर का 77 साल की उम्र में निधन
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज अजीत वाडेकर का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने बुधवार को मुंबई के जसलोक अस्पताल में आखिरी सांस ली। वो लंबे वक्त से कैंसर की बीमार से लड़ रहे थे।
अजीत वाडेकर ने 1966 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने लगभग आठ साल तक भारत के लिए खेला। उन्होंने साल 1974 में अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेला। अजीत वाडेकर ने भारत के लिए कुल 37 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 31 के एवरेज से 2113 रन बनाए।
वाडेकर को सन 1971 में वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के दौरे पर भारत को शानदार जीत दिलवाने के लिए याद किया जाता है। वो 1971 से लेकर 1974 तक भारत के कप्तान रहे। उन्होंने 16 टेस्ट मैच में कप्तानी की, जिसमें से चार भारत ने जीते।