ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने पाकिस्तानी टीम का फील्डिंग कोच बनने से कर दिया इनकार, बताई ये वजह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डैरेन बैरी ने फिल्डिंग कोच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा दिए गए ऑफर को ठुकरा दिया। इसके पीछे उन्होंने निजी व अन्य वजहें बताई। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम के साथ काम कर रहे पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज बैरी ने कहा कि, “मैं मिकी आर्थर और पीसीबी द्वारा दिए गए अवसर के लिए आभारी हूं। पीसीबी और खुद के बीच हुई चर्चा के बाद मैंने उन्हें अपने फैसले से अवगत करा दिया। मैंने अभी अपने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया है। ऐसी स्थिति में मैं टीम पर पूरी तरह से फोकस नहीं कर पाऊंगा।” उन्होंने आगे कहा कि मैं इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ काम जारी रखूंगा। भविष्य में भविष्य में अंतरराष्ट्रीय कोचिंग के अवसरों के संबंध में विचार करूंगा।
गौर हो कि पाकिस्तान के पूर्व फिल्डिंग कोच स्टीव रिक्सन ने निजी और व्यावसायिक कारणों का हवाला देते हुए अपने अनुबंध को नवीनीकृत न करने का फैसला लिया। उन्होंने जून माह में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक नए फिल्डिंग कोच की तलाश थी। इसके लिए दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैरी को यह मौका देने का फैसला किया गया। ऐसी उम्मीद थी कि वे जिंम्बांबे में शुरू होने वाले टी-20 सीरीज से पहले टीम में कोच के तौर पर शामिल हो जाएंगे। लेकिन, पीसीबी ने एशिया कप को ध्यान में रखते हुए उनके ज्वाइनिंग की तारीख को बढ़ाकर 25 अगस्त कर दिया गया। इसके बाद बैरी ने कोच बनने के अपने फैसले को वापस ले लिया।
हालांकि, पीसीबी इस बात से इंकार कर रही है कि ज्वाइनिंग को लेकर देरी की वजह से ऐसा हुआ। एक पीसीबी अधिकारी ने कहा कि, “वहां किसी तरह की देरी नहीं हुई। स्टीव रिक्सन को जून के अंत तक के लिए हमसे अनुबंधित किया गया था। हमने 27 जून को एक नये कोच के लिए विज्ञापन निकाला। उसके बाद हम लोग शर्तों पर बातचीत कर रहे थे। पीसीबी की शर्तों पर सबकुछ सहमत हो गया। लेकिन बाद में बैरी ने व्यक्तिगत कारणों से इस फैसले को वापस ले लिया।” बता दें कि इस्लामाबाद यूनाइटेड से जुड़ने से पहले, बेरी ने घरेलू टीम दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के साथ चार साल बिताए और उन्हें 2010-11 में मिली शानदार जीत के दौरान गाइड किया था।