वाजपेयी जी की खबर सुन योगी आदित्यनाथ ने रद्द किया गोरखपुर का प्रोग्राम, लखनऊ लौटे

पूर्व प्रधानमंत्री एवं लखनऊ से सांसद रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सारे कार्यक्रम रद्द कर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। वह यहां से शाम को दिल्ली रवाना हो सकते हैं। गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “अटलजी काफी दिनों से एम्स में भर्ती हैं और उनकी स्थिति अत्यंत नाजुक है। हम लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह स्वस्थ हों और उनका मार्गदर्शन पहले की तरह पूरे समाज को और पार्टी को मिलता रहे। योगी ने कहा कि अटल जी के अस्वस्थ होने के कारण हमने अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए और आगे की स्थिति पार्टी और केंद्र सरकार जैसा तय करेगी उसके हिसाब से तय होगा।

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अटल जी की जन्मभूमि और कर्मभूमि रही है। पहली बार वह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से सांसद चुने गए थे और जब प्रधानमंत्री बने थे तब सांसद के रूप में अपनी पारी को लखनऊ से आगे बढ़ाया था। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक इतिहास में इतना विराट व्यक्तित्व मिलना बहुत कठिन है। एक सर्वसमावेशी राजनीति को, राजनीतिक स्थिरता को, राजनीतिक मूल्यों और आदर्शो से जोड़ने का काम श्रद्घेय अटल जी ने किया था। पिछले सात दशक से उनका मार्गदर्शन राजनीतिक क्षेत्र में मिलता रहा है।

वहीं पीएम मोदी भी अटल जी के हाल जानने के लिए दोबारा अस्पताल पहुंचे हैं। वह 15 अगस्त के दिन भी अपने भाषण के बाद अपने गुरु से मिलने एम्स पहुंचे थे। मोदी से अटल जी के बाहर करीबी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *