केरल में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने को रवाना हुए नरेंद्र मोदी
भयंकर बाढ़ से जूझ रहे केरल की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (17 अगस्त) को राज्य के लिए रवाना हुए। ये जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दे दी। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उन्होंने लिखा, “केरल में बाढ़ के हालात जानने के लिए वहां जा रहा हूं।”
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केरल में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर आर्थिक मदद का ऐलान किया है। शुक्रवार (17 अगस्त) को उन्होंने कहा है कि बाढ़ग्रस्त राज्य की सहायता के लिए तत्काल 10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सहायता राशि में पांच करोड़ रुपए सीएम रिलीफ फंड से दिए जाएंगे, जबकि शेष पांच करोड़ रुपए बनी-बनाई खाद्य सामग्री व अन्य चीजों के लिए दिए जाएंगे।
केरल इस वक्त भीषण बाढ़ झेल रहा है। अब तक करीब 167 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दो लाख 23 हजार लोग राहत शिविरों में ठहरे हुए हैं। सीएम पिनरई विजयन के मुताबिक, चार जिलों में बाढ़ के कारण हालत खतरनाक हैं।
उधर, क्रिकेट जगत से राजनीति में आए कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। शनिवार (18 अगस्त) को वह पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और वहां के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इमरान की पार्टी की ओर से सिद्धू को निमंत्रण भेजा गया था। सिद्धू ने इस बाबत कहा, “मैं सद्भावना दूत के रूप में पाकिस्तान पहुंचा हूं। दोनों देशों के संबंधों में इससे सुधार होगा।” कांग्रेसी नेता के अनुसार, वह इमरान के लिए कश्मीरी शॉल लेकर पहुंचे हैं, जो कि प्यार का पैगाम है।