India vs England 3rd Test Day 2 Live Cricket Score Streaming: इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, पंत ने लपके तीन कैच
भारत-इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल जारी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 329 रन पर ऑलआउट हो गया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। कीटोन जेनिंग्स और एलिस्टर कुक के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत शुरुआत दी। कुक 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अगली ही गेंद पर कीटोन जेनिंग्स (20) भी चलते बने।
भारत की शुरुआत अच्छी रही और शिखर धवन-लोकेश राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई। धवन ने 35, जबकि राहुल ने 23 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा (14) सस्ते में आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। रहाणे ने 81 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि विराट कोहली (97) शतक से महज 3 रन से चूक गए। हार्दिक पांड्या (18) को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए लाया गया, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके। अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे ऋषभ पंत (24) ने दूसरी गेंद पर छक्के के साथ अपना खाता खोला। पंत के आउट होते ही विकेटों का पतझड़ लग गया। आलम ये रहा कि टीम इंडिया ने 6 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए। विपक्षी टीम की ओर से जेम्स एंडरसन, स्टअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स को 3-3, जबकि आदिल राशिद को एक सफलता हाथ लगी।