हथियारों से लैस होकर कांवड़ यात्रा पर निकले थे बसपा विधायक, वीडियो आने पर हस वायरल
उत्तर प्रदेश के एक विधायक हथियारों से लैस होकर कांवड़ यात्रा पर निकल गए। बाबा भोले नाथ के दर्शन से लेकर जलाभिषेक तक उनके चेलों के पास बंदूकें और असलहे नजर आए। घटना के दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला सामने आने पर कुछ मीडिया चैनलों ने भी यह वीडियो प्रसारित किया। विधायक इसमें हथियारधारी चेलों के साथ थे। उस दौरान न तो उन्होंने किसी ने रोका-टोका और न ही हथियारों को साथ रखने पर सवाल उठाया।
यह मामला उत्तर प्रदेश के विधायक उमा शंकर सिंह से जुड़ा हुआ है। वह बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से जुड़े हैं। हाल ही में वह कांवड़ यात्रा पर निकले थे। भाव-भक्ति के साथ वह शरीर पर भगवा चोला ओढ़ा दिखे। साथ में चेलों की लंबी-चौड़ी फौज भी थी, जिनमें से कुछ के पास हथियार थे।
आपको बता दें क़िये वीडियो हमने सोशल मीडिया से किया है और AKN News इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करता
यात्रा के दौरान विधायक के चेले देवघर स्थित बाबा धाम जल चढ़ाने पहुंचे थे। उनमें से कई के पास राइफलें और ऑटोमैटिक असलहे नजर आए। उमा शंकर के मुताबिक, “मैं तकरीबन 24 सालों से यात्रा पर जा रहा हूं। देवघर में जलाभिषेक करता हूं।” विधायक भले ही लंबे समय से कांवड़ यात्रा पर जा रहे हों, लेकिन इस बार उनका अंदाज सवाल खड़े करने वाला है।
सबसे हैरानी की बात है कि कांवड़ यात्रा के दौरान विधायक के चेलों के पास हथियार होने पर भी कहीं भी पुलिस ने उन्हें नहीं रोका। किस आधार पर उन्हें हथियार साथ रखने के लिए इजाजत दी गई।