Photo: आज राजीव गांधी को 74वीं जयंती, श्रद्धांजलि देने आए आडवाणी को सहारा देकर लाए राहुल गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 74वीं जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनकी समाधि स्थल वीर भूमि जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी साथ थे। संसद भवन में भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर लोकसभा स्पीकर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। (All Photos- PTI)

 

Rajiv Gandhi Birth Anniversary, Rajiv Gandhi Birth Anniversary latest news, rahul gandhi, manmohan singh, sonia gandhi, Rajiv Gandhi Birth Anniversary tributes, Rajiv Gandhi assassination, how was Rajiv Gandhi assassinated, rajiv gandhi birth anniversary congress, lal krishna advaniसंसद भवन के अंदर भी राजीव गांधी को श्रंद्धाजलि दी गई। इस मौके पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोती लाल बोरा, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी समेत कई नेता उपस्थित थे।।

 

वीर भूमि स्थित समाधि स्थल पर आयोजित प्रार्थना सभा में बैठे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी। इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।

वीर भूमि स्थित समाधि स्थल पर आयोजित प्रार्थना सभा में बैठे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी। इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।
Rajiv Gandhi Birth Anniversary, Rajiv Gandhi Birth Anniversary latest news, rahul gandhi, manmohan singh, sonia gandhi, Rajiv Gandhi Birth Anniversary tributes, Rajiv Gandhi assassination, how was Rajiv Gandhi assassinated, rajiv gandhi birth anniversary congress, lal krishna advani
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मेरे पिता दयालु, सौम्य और प्यार करने वाले शख्स थे, जिनके असामयिक निधन ने मेरे जीवन में एक खालीपन छोड़ दिया है।” उन्होंने कहा, “मुझे साथ बिताए गए वह वक्त याद है और वे जन्मदिन भी, जिनका हमने साथ में जश्न मनाया था, जब वे जीवित थे। वह बहुत याद आते हैं लेकिन उनकी यादें ताउम्र साथ रहेंगी।”
Rajiv Gandhi Birth Anniversary, Rajiv Gandhi Birth Anniversary latest news, rahul gandhi, manmohan singh, sonia gandhi, Rajiv Gandhi Birth Anniversary tributes, Rajiv Gandhi assassination, how was Rajiv Gandhi assassinated, rajiv gandhi birth anniversary congress, lal krishna advani
पार्लियामेंट हाउस में राजीव गांधी को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी मौजूद रहीं।
संसद भवन में जब लाल कृष्ण आडवाणी  पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तब राहुल गांधी ने उन्हें हाथ पकड़कर सहारा दिया और उन्हें आगे की तरफ ले आए। राहुल ने आडवाणी को कुर्सी पर भी बैठाया। 
संसद भवन में जब लाल कृष्ण आडवाणी पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तब राहुल गांधी ने उन्हें हाथ पकड़कर सहारा दिया और उन्हें आगे की तरफ ले आए। राहुल ने आडवाणी को कुर्सी पर भी बैठाया।
Rajiv Gandhi Birth Anniversary, Rajiv Gandhi Birth Anniversary latest news, rahul gandhi, manmohan singh, sonia gandhi, Rajiv Gandhi Birth Anniversary tributes, Rajiv Gandhi assassination, how was Rajiv Gandhi assassinated, rajiv gandhi birth anniversary congress, lal krishna advaniआडवाणी को संसद भवन से बाहर लाने में सोनिया गांधी ने भी हाथ बढ़ाया। आडवाणी की हालत से लगता है कि अटल जी के जाने से वह बिलकुल अकेला महसूस कर रहे हैं।
Rajiv Gandhi Birth Anniversary, Rajiv Gandhi Birth Anniversary latest news, rahul gandhi, manmohan singh, sonia gandhi, Rajiv Gandhi Birth Anniversary tributes, Rajiv Gandhi assassination, how was Rajiv Gandhi assassinated, rajiv gandhi birth anniversary congress, lal krishna advaniराहुल और सोनिया संसद भवन में आडवाणी के साथ ही मौजूद रहे।
Rajiv Gandhi Birth Anniversary, Rajiv Gandhi Birth Anniversary latest news, rahul gandhi, manmohan singh, sonia gandhi, Rajiv Gandhi Birth Anniversary tributes, Rajiv Gandhi assassination, how was Rajiv Gandhi assassinated, rajiv gandhi birth anniversary congress, lal krishna advani
वीर भूमि में अपने पति की समाधि पर श्रद्धांजलि देतीं सोनिया गांधी।
Rajiv Gandhi Birth Anniversary, Rajiv Gandhi Birth Anniversary latest news, rahul gandhi, manmohan singh, sonia gandhi, Rajiv Gandhi Birth Anniversary tributes, Rajiv Gandhi assassination, how was Rajiv Gandhi assassinated, rajiv gandhi birth anniversary congress, lal krishna advani
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। हम देश के लिए उनके प्रयासों को याद करते हैं। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधीजी को उनकी जयंती पर याद कर रही हूं।” आज (20 अगस्त) ही के दिन 1944 में राजीव गांधी का जन्म हुआ था। वह 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। 1984 में उनकी मां और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने बड़ी मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री पद संभाला था। वह 40 की उम्र में प्रधानमंत्री बननेवाले सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। 1991 में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए चेन्नई के निकट श्रीपेरम्बुदूर में आत्मघाती बम विस्फोट में उनकी मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *