भूकंप से जोरदार झटकों से दहल उठा लैटिन अमेरिकी देश पेरु, भारी नुकसान की आशंका


लैटिन अमेरिकी देश पेरु में आज जोरदार भूकंप की खबर है। यह भूकंप दक्षिणी पूर्वी पेरु के प्यूर्टो मालडोनाडो इलाके में, स्थानीय समय सुबह 4 बजे के करीब आया है। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मैग्नीट्यूड मांपी गई है। फिलहाल इस भूकंप में हुए जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन माना जा रहा है कि इस भूकंप की तीव्रता देखते हुए इससे भारी नुकसान की आशंका है। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का सेंटर जमीन के 379 माइल्स नीचे था। बता दें कि पेरु में भूकंप का आना सामान्य बात है क्योंकि पेरु नाजका और दक्षिणी अमेरिका की टेक्टोनिक प्लेट्स के किनारों पर स्थित है।

भूकंप के बाद सूनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, उत्तरी चिली के एरिका इलाके और कोलंबिया के शहर मेडेलिन तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले जनवरी में भी पेरु में भूकंप आया था, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और 140 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। यह भूकंप पेरु के अरकीबा इलाके में आया था।

चिली के विदेश मंत्री रोबर्टो एम्पयूरो ने ट्वीट कर कहा कि हमें पेरु में जोरदार 7.1 मैग्नीट्यूड के भूकंप के आने की खबर मिली है। हम पेरु के अपने भाइयों को बताना चाहते हैं कि यदि जरुरत होगी तो हम मदद के लिए तैयार हैं। बता दें कि पेरु में साल 2001 में आए एक जोरदार भूकंप में 74 लोगों की जान चली गई थी। दरअसल यह भूकंप 8.1 मैग्नीट्यूड की तीव्रता का था, जिससे पेरु के दक्षिणी समुद्र में सुनामी आ गई थी। जिससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *