उन्नाव रेप पीड़िता के परिवारवालों ने गवाह की मौत के बाद परिवार पर दवाब बनाने का लगाया आरोप
उन्नाव रेप केस मामले में नाटकीय मोड़ आ गया है. मामले में जहां उन्नाव बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी हैं, वहीं केस में गवाह यूनुस खान की 18 अगस्त को हुई मौत के बाद पीड़िता के परिवार ने इसे संदिग्ध बताते हुए सीबीआई द्वारा पोस्टमार्टम की मांग की. वहीं यूनुस के परिवार ने मौत को सामान्य बताया. साथ ही उन्होंने पीड़िता के परिवारवालों पर मामले में जबरन दवाब बनाने का आरोप लगाया है.
परिवार के लोगों ने रेप पीड़िता के परिवार वालों पर ही आरोप लगाया है कि वे जबरन दबाव बना रहे थे कि यूनुस का परिवार आरोपी विधायक कुलदीप सिंह के खिलाफ गवाही दे.
बता दें कि उन्नाव रेप कांड के बाद पीड़िता के पिता की पिटाई के मामले में यूनुस खान विधायक के खिलाफ गवाह था. 18 अगस्त को उसकी मौत के बाद परिवार का कहना है कि उसकी मौत बीमारी के चलते हुई है और इसके पीछे किसी का हाथ नहीं है. लिहाजा मौत के बाद उसे मां के गांव के ही कब्रिस्तान में दफना दिया गया.
वहीं, रेप पीड़िता के परिवार की तरफ से मामले की जांच की बढ़ती मांग के चलते प्रशासन ने इस कब्र को दोबारा खुदवाने की कवायद शुरू की. यूनुस के परिवारवालों ने इसपर गहरा विरोध जताया. जिसके चलते कब्र खोदने गई पुलिस टीम को वापस लौटना पड़ा था.