फलस्तीनी महिला को कश्मीरी बताकर पाकिस्तान ने UN में दिया सुषमा स्वराज को जवाब, अब उड़ रहा मजाक
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा शनिवार को संयुक्त राष्ट्र में खरीखोटी सुनाने के बाद पाकिस्तान ने जवाब देते हुए कहा कि साउथ एशिया में भारत आतंकवाद की माता है। पाकिस्तान ने कहा कि मोदी सरकार में जातिवाद और फांसीवाद विचारधारा मजबूती से बढ़ रही है। भारत अपने पड़ोसी मुल्कों के खिलाफ आतंकवाद की सहायता और उसे स्पोन्सर करता है। यह बात संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मालीहा लोधी ने अपने भाषण में कही। सुषमा को जवाब देते हुए पाकिस्तान की प्रतिनिधि लोधी ने फिर से कश्मीर राग अलापा। एक महिला जिसने अपना चेहरा कपड़े ढका हुआ था लोधी ने संयुक्त राष्ट्र में उसकी फोटो दिखाकर कहा कि घाटी में पैलेट गन का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण कई युवा अपनी जान गंवा चुके हैं या फिर अंधे हो गए हैं। इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर लोधी और पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है क्योंकि जो फोटो उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के समक्ष पेश की थी वह कश्मीर की नहीं बल्कि फलस्तीनी की महिला थी।