नौसेना ने केरल में करीब 17,000 लोगों को बाढ़ से बचाया

भारतीय नौसेना ने मूसलाधार बारिश और बाढ़ से प्रभावित केरल में फंसे करीब 17,000 लोगों को बचाया। एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार यहां यह जानकारी दी। कोच्चि में प्रवक्ता कमांडर श्रीधर वारियर ने बताया कि नौसेना कर्मी केरल में ‘अभियान मदद’ नामक बचाव मिशन का हिस्सा थे। उन्होंने अद््भुत कौशल और साहस दिखाते हुए हजारों लोगों को बचाया। उन्होंने बताया कि अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ का सामना कर रहे केरल में भारतीय नौसेना ने कुल 16,843 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला, इनमें से 1,173 को हवाई मार्ग के जरिए निकाला गया जबकि 15,670 को दल ने जेमिनी नौकाओं की मदद से बचाया।

उन्होंने कहा, ‘यह उनका कौशल और बचाव के व्यवस्थित प्रयास ही थे कि किसी इलाके से किसी भी व्यक्ति की डूबकर मौत की खबर नहीं आई है।’ वारियर ने बताया कि संयुक्त अभियान केंद्र (जेओसी) के समन्वय में दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) के कमान, नियंत्रण एवं साजो सामान संगठन ने यह सुनिश्चित किया कि बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में नौसेना के जवान तैनात किए जाएं, जो क्षमता का इस्तेमाल करते हुए अधिक से अधिक लोगों को बचाएं।

उन्होंने बताया कि राज्य प्रशासन से मिली जानकारी और जमीन पर काम कर रहे दलों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर यह पता चला कि कमान के पास उपलब्ध संसाधनों के बहुत सावधानी से इस्तेमाल की योजना बनाई और जिन इलाकों से संकट में घिरे होने की सूचना वाले फोन अधिक आ रहे थे वहां दलों को तैनात किया गया।

गोवा फॉरवर्ड पार्टी की राहत सामग्री केरल पहुंची

केरल के बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए गोवा फॉरवर्ड पार्टी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री से भरे कई ट्रक सोमवार सुबह दक्षिणी राज्य में कासरगोड पहुंचे। जीएफपी अध्यक्ष और गोवा के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने यहां ट्रकों को हरी झंडी दिखाई थी। पार्टी के उपाध्यक्ष दुर्गादास कामत ने कहा कि जीएफपी की युवा शाखा के प्रमुख राज मलिक के नेतृत्व में काफिला सुबह कासरगोड पहुंचा। इस मौके पर इंडियन यूनियन मुसलिम लीग के स्थानीय विधायक एन ए नेल्लीकुन्नू मौजूद थे।नेल्लीकुन्नू ने कहा कि लोग बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए हजारों मकानों और राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर हुए लाखों लोगों की मदद करने के लिए दुनियाभर से आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *