पिछले काफी दिनों से देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। केरल की बाढ़ तो अब इंटरनेशनल मीडिया की खबरों में शुमार है। केरल के बाद कर्नाटक, हिमाचल, मुंबई और कश्मीर जैसे राज्यों में भी बारिश का बुरा असर है। अब बारिश दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए समस्याओं का सबब बन गई है। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में रात से हो रही भारी बारिश के कारण हुये जल जमाव के चलते कई जगहों पर यातायात प्रभावित रहा। ऐसे में लोगों आवा-जाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते गुरुग्राम के लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गुरुग्राम में मंगलवार को भारी बारिश के चलते यातायात प्रभावित हुआ और सामान्य जनजीवन पर भी इसका असर देखने को मिला है। जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते हो। (All Photos- Twitter)
गुरुग्राम में देर रात दो बजे हल्की बूंदाबांदी होनी शुरू हुई, लेकिन सुबह चार बजे तेज बारिश होने लगी, जोकि सुबह छह से आठ बजे के बीच भारी बारिश में बदल गई। (फोटो-@mlkhattar)
बारिश के बाद गुरुग्राम की सड़कें बेहाल नजर आईं। जहां पर घंटों लोग जाम में फसे हैं। (फोटो-एएनआई)
गुरुग्राम की सड़कों पर जलभराव के कारण दिल्ली-जयपुर-मुंबई राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहां के लोगों के आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। (फोटो-एएनआई)
मंगलवार को नौकरीपेश लोग लंबे ट्रैफिक जाम में फंसने के बाद अपने ऑफिस भी लेट पहुंचे।