Photo: गुरुग्राम में बार‍िश के कहर से सड़कों पर बहने लगी नदी, दिल्ली-जयपुर-मुंबई राजमार्ग बुरी तरह से प्रभावित

पिछले काफी दिनों से देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। केरल की बाढ़ तो अब इंटरनेशनल मीडिया की खबरों में शुमार है। केरल के बाद कर्नाटक, हिमाचल, मुंबई और कश्मीर जैसे राज्यों में भी बारिश का बुरा असर है। अब बारिश दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए समस्याओं का सबब बन गई है। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में रात से हो रही भारी बारिश के कारण हुये जल जमाव के चलते कई जगहों पर यातायात प्रभावित रहा। ऐसे में लोगों आवा-जाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते गुरुग्राम के लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गुरुग्राम में मंगलवार को भारी बारिश के चलते यातायात प्रभावित हुआ और सामान्य जनजीवन पर भी इसका असर देखने को मिला है। जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते हो। (All Photos- Twitter)

 

"delhi weather, delhi rain, delhi rain today, gurugram, noida, delhi ncr, delhi weather update today, delhi rain update today, india"गुरुग्राम में देर रात दो बजे हल्की बूंदाबांदी होनी शुरू हुई, लेकिन सुबह चार बजे तेज बारिश होने लगी, जोकि सुबह छह से आठ बजे के बीच भारी बारिश में बदल गई। (फोटो-@mlkhattar)

 

"delhi weather, delhi rain, delhi rain today, gurugram, noida, delhi ncr, delhi weather update today, delhi rain update today, india"बारिश के बाद गुरुग्राम की सड़कें बेहाल नजर आईं। जहां पर घंटों लोग जाम में फसे हैं। (फोटो-एएनआई)

 

"delhi weather, delhi rain, delhi rain today, gurugram, noida, delhi ncr, delhi weather update today, delhi rain update today, india"गुरुग्राम की सड़कों पर जलभराव के कारण दिल्ली-जयपुर-मुंबई राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहां के लोगों के आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। (फोटो-एएनआई)

 

"delhi weather, delhi rain, delhi rain today, gurugram, noida, delhi ncr, delhi weather update today, delhi rain update today, india"मंगलवार को नौकरीपेश लोग लंबे ट्रैफिक जाम में फंसने के बाद अपने ऑफिस भी लेट पहुंचे।

 

 

"delhi weather, delhi rain, delhi rain today, gurugram, noida, delhi ncr, delhi weather update today, delhi rain update today, india"

सड़कों पर जलभराव को देखकर लगता है जैसे खूबसूरत गुरुग्राम मानो वाटर पार्क बन गया हो। (फोटो-@kapil ट्विटर हैंडिल)
"delhi weather, delhi rain, delhi rain today, gurugram, noida, delhi ncr, delhi weather update today, delhi rain update today, india"
बारिश के चलते जलभराव में लोगों को अपने वाहन निकालने में घंटों मशक्कत करनी पड़ रही है। (फोटो-एएनआई)
"delhi weather, delhi rain, delhi rain today, gurugram, noida, delhi ncr, delhi weather update today, delhi rain update today, india"
सुबह-सुबह गुरुग्राम में बारिश का असर केरल की तरह देखने को मिला। (फोटो-@Vk)
मौसम विभाग ने दिन के दौरान और बारिश होने और आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहने का अनुमान बताया है। बारिश का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने का अनुमान है। पूर्वी और मध्य दिल्ली सहित शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। विभाग ने बताया कि पालम वेधशाला में 101 मिलीमीटर, लोधी रोड में 22.2 मिलीमीटर, सफदरजंग में 49.6 मिलीमीटर और रिज में 6.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। सोमवार का अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 32.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग ने दिन के दौरान और बारिश होने और आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहने का अनुमान बताया है। बारिश का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने का अनुमान है। पूर्वी और मध्य दिल्ली सहित शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। विभाग ने बताया कि पालम वेधशाला में 101 मिलीमीटर, लोधी रोड में 22.2 मिलीमीटर, सफदरजंग में 49.6 मिलीमीटर और रिज में 6.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। सोमवार का अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 32.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *