RBI रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपए के 99.3% नोट वापस पंहुच गये बैंक
रिजर्व बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात पर मुहर लगा दी है कि नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपए के 99.3% नोट वापस बैंक पहुंच गए हैं। बता दें कि 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी के ऐलान से पहले 15.41 लाख करोड़ रुपए के 500 और 1000 रुपए के नोट सर्कुलेशन में थे। अब रिजर्व बैंक की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि 15.31 लाख करोड़ रुपए के नोट वापस आ चुके हैं। रिजर्व बैंक का कहना है कि “बैंक विशेष के नोटों (SBNs) के वेरीफिकेशन और प्रोसेसिंग का चुनौतीपूर्ण काम सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।”
आरबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था निवेश और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में तेजी के कारण वित्तीय वर्ष के अंत तक ‘लचीली’ हो गई है। आरबीआई को उम्मीद है कि अब बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ में वृद्धि होगी। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने जीएसटी की सफलता पर भी मुहर लगा दी है। आरबीआई की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रत्यक्ष कर संरचना को प्रभावी बनाने की दिशा में जीएसटी लागू होना मील का पत्थर साबित हुआ है।